एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात एक चलती बस में आग लग गई। यह हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 192 पर फगुआ कट के पास हुआ। बस पानीपत से बिहार जा रही थी। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए
घटना की सूचना मिलते ही तिर्वा सीओ कुलवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक पूरी बस धू-धू कर जल गई। घटना मंगलवार रात लगभग 11 बजे की है। हादसे के समय बस में बच्चों समेत करीब 50 लोग सवार थे। यात्रियों ने बताया कि बस के आगे के हिस्से में अचानक से धुआं उठने लगा। जिससे बस में सवार लोगों को घुटन सी होने लगी और चीख पुकार मच गई। तत्काल ड्राइवर को बस रोकने को कहा। बस रुकते ही सभी सवारियां नीचे उतर गईं।
शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान
इसके बाद बस आग की लपटों में घिर गई और देखते ही देखते पूरी बस खाक हो गई। मामले को लेकर सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि आग का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। बस को रास्ते से हटाकर रास्ता साफ कर दिया गया है। बस में सवार सभी यात्रियों को अन्य साधनों से उनके गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया।
फर्रुखाबाद में घने कोहरे ने ले ली युवक की जान
जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे की वजह से बुधवार की सुबह समान खरीदने जा रहा एक बाइक सवार युवक गड्ढे में गिर गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला मोहन निवासी मुनेश राजपूत (35) पुत्र सोनेलाल राजपूत कायमगंज बाजार से कुछ सामान खरीदने जा रहा था। वह जैसे ही नीरज ईंट भट्टा के सामने पहुंचा घने कोहरे की वजह से उसकी बाइक गड्ढे में गिर गई। जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
मरने की सूचना उसके परिजनों को दी
राहगीरों ने मुनेश राजपूत के मार्ग दुर्घटना में मरने की सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पाकर कायमगंज की उपनिरीक्षक सुधा पाल भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने जांच पड़ताल कर शव अपने कब्जे में ले लिया है।उपनिरीक्षक सुधा पाल का कहना है कि घने कोहरे के कारण दुर्घटना हुई है। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मृतक के पिता सोनेलाल ने बताया कि उनका बेटा प्लम्बर का कार्य करता था। वह नल का सामान खरीदने आज सुबह घर से निकला था। रास्ते में वह मार्ग दुर्घटना का शिकार हो गया।
यह भी पढ़े : एएनटीएफ आगरा को बड़ी सफलता, दो करोड़ की हेरोइन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार
