एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक सिरफिरे आशिक ने आधी रात युवती के घर में जबरन घुसकर मारपीट की, तोड़फोड़ की और उस पर दो गोलियां चला दीं। वारदात के बाद आरोपी स्कॉर्पियो से मौके से फरार हो गया। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
आधी रात घर में घुसा आरोपी, तोड़फोड़ के बाद चलाई गोलियां
घटना कांशीराम कॉलोनी सदरौना की है। यहां 21 वर्षीय लक्ष्मी थापा अपनी बहन राधिका और भांजी के साथ किराए के मकान में रहती है। गुरुवार लगभग रात 2 बजे सरोजिनी नगर के माना निवासी आकाश कश्यप नशे की हालत में युवती के घर में घुस आया। अंदर घुसते ही उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और युवती के साथ मारपीट की। इस दौरान उसने घर में रखे सामान भी तोड़ दिए।विरोध करने पर आरोपी ने तमंचा निकाला और लगातार दो फायर कर दिए। एक गोली युवती के कंधे में और दूसरी उसके हाथ में लगी। दर्द से कराहती युवती को कमरे में बंद कर आरोपी स्कॉर्पियो से फरार हो गया।
चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिजन व पड़ोसी
गोली चलने की आवाज और युवती की चीखें सुनकर बहन, परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर उन्होंने घायल युवती को बाहर निकाला और तत्काल उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार युवती का इलाज जारी है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा विवाद कारण
पीड़िता की बहन राधिका ने बताया कि करीब एक साल से लक्ष्मी का आकाश कश्यप से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति, नशे की लत और लगातार बढ़ती हिंसक हरकतों को देखते हुए युवती उससे दूरी बनाने लगी थी। इसी बात से नाराज होकर वह पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग नंबरों से उसे धमकाता और परेशान कर रहा था।
पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर शुरू की तलाश
उपनिरीक्षक अजय यादव ने बताया कि मौके से जरूरी साक्ष्य बरामद किए गए हैं। आरोपी आकाश कश्यप के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग में तनाव और आपसी विवाद को घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है।पारा पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़े : कोडीन कफ सीरप तस्करी पर कसा शिकंजा, विशेष जांच दल (SIT) का गठन
यह भी पढ़े : 12 साल की लवस्टोरी का खूनी अंत, मां-बेटियां ने मिलकर इंजीनियर को उतारा मौत के घाट
यह भी पढ़े : कोई न रहे परेशान, सरकार दे रही बिजली बिल में बड़ी राहत
