एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह ऐसा दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया कि सुनने वाले भी कांप उठे। करीब 12 साल से इंजीनियर प्रेमी के साथ लीव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने अपनी दोनों बेटियों संग मिलकर धारदार चाकू से गला रेतकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया।

सूर्य प्रताप ने आखिरी सांस तक जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ी

वारदात के बाद कॉलोनी में चीख-पुकार मच गई।मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे की दीवारों और फर्श पर बिखरा खून साफ बता रहा था सूर्य प्रताप ने आखिरी सांस तक जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन घर की ही तीन स्त्रियों ने उसे तब तक वार किए, जब तक वो लहूलुहान होकर जमीन पर न गिर पड़ा।

एक बेटा और तीन बहनों का था सहारा

इंजीनियर सूर्य प्रताप,एक बेटा और तीन बहनों का सहारा था लेकिन मोहब्बत ने उससे आज सब छीन लिया!35 वर्षीय सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सोनू मूलरूप से देवरिया के रहने वाले थे। पिता नरेंद्र प्रताप सिंह मैक्स अस्पताल में चालक हैं और मां उषा सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। वे बार-बार यही कह रही हैं काश वो हमारी बात मान लेता, आज हमारी आंखों का तारा हमारे सामने यूं लहूलुहान न पड़ा होता…”

कहानी शुरू हुई एक कोचिंग से

सूर्य प्रताप और रत्ना सिंह की मुलाकात तब हुई जब रत्ना ने अपने पति की मौत के बाद दो बेटियों जान्हवी और अनुष्का को पढ़ाने के लिए सूर्य की मदद मांगी।नज़रें मिलीं… फासले मिटे… और प्यार परवान चढ़ा।घरवालों ने विरोध किया, लेकिन मोहब्बत के आगे सब बेबस हो जाते हैं। सूर्य ने सबकुछ छोड़कर रत्ना के साथ ही जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया।

बदला, शक और जलन,तीनों ने मिलकर रच दिया खूनी खेल

पेंशन से घर चलाने वाली रत्ना को शक था कि सूर्य की नज़रें अब किसी और पर टिक गई हैं।रविवार रात झगड़ा हुआ — सुबह तक खून का तूफान फूट पड़ा। सूत्रों के अनुसार सूर्य ने छोड़ने की कोशिश की, बेटियों के सामने झगड़ा बढ़ा। रत्ना का गुस्सा जहरीला बन गया और फिर एक, दो नहीं… कई ताबड़तोड़ वार! खून की धार दीवारों पर छलक उठी। चीखों ने कॉलोनी को दहला दिया।

रत्ना के मुंह से कत्ल की बात सुनकर लोग रह गए सन्न

कॉलोनी के एक निवासी ने दबी आवाज़ में कहा वो दबंग था, नशे में अक्सर झगड़ा करता था… घर में कई अजनबी आते थे… विवाद बढ़ रहा था…” रत्ना ने ग्राम प्रधान को खुद फोन कर कहा…हाँ, मैंने ही कत्ल किया है! अब जो करना है कर लो!”यह सुनते ही ग्राम प्रधान राममनोहर यादव भी सन्न रह गए।

चोरी हुए सपने ,मौत से पहले सूर्या की अंतिम जद्दोजहद!

कमरे के हर कोने से यह साबित होता है कि सूर्य प्रताप ने जिंदगी की भीख माँगी थी पर रिश्ते की आग ने उसे राख कर दिया।घटना की खबर मिलते ही डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों आरोपी हिरासत में लिया और खून से सना चाकू बरामद किया।

हर पहलू से जांच जारी

डीसीपी का कहना है जांच में प्रेम-प्रसंग और दूसरे एंगल भी सामने आए हैं। सच्चाई जल्द सामने होगी।”

सवालों के घेरे में रिश्ता , प्यार था या पागलपन?

क्या शक ने तीनों को खूनी बना दिया?

क्या लीव-इन रिश्ता आखिरकार मौत का सौदा बन गया?

क्या किसी और का साया इस त्रासदी की वजह बना?

पुलिस की छानबीन इन सभी सवालों का जवाब तलाश रही है।

जो मोहब्बत ने मिलाया था उसी ने खून से नहला दिया

जो मोहब्बत ने मिलाया था, उसी मोहब्बत ने खून से नहला दिया…सालारगंज की शिवम ग्रीन सिटी में आज भी खून की गंध और दहशत तैर रही है। लोग बस यही पूछ रहे हैंआखिर एक मां-बेटियाँ इतनी बेरहम कैसे हो सकती हैं?”

यह भी पढ़े : उप्र कैबिनेट बड़ा निर्णय: अयोध्या में 52 एकड़ में बनेगा विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय

यह भी पढ़े : यूपी में बिजली उपभोक्ताओं पर बढ़ा बोझ, दिसंबर में बढ़कर आएगा बिल

यह भी पढ़े : यूपी कैबिनेट: दिव्यांगजनों के लिए 18 नए पुनर्वास केंद्र, बरेली–कानपुर की पेयजल व्यवस्था मजबूत करने को मंजूरी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *