एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । यूपी के मुजफ्फरनगर में बुधवार की सुबह-सुबह भीषण दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर हुए सड़क हादसे में हरियाणा के करनाल जिले के एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तितावी थाना क्षेत्र के बघरा बाईपास पर हुआ, जहां अस्थि विसर्जन के लिए जा रही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी।
हादसा इतना भीषण था कि कार के उड़ गए परखच्चे
जानकारी के लिए बता दें कि सड़क हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान करनाल जिले के फरीदपुर गांव के निवासी पीयूष, मोहिनी, अंजू, विक्की, राजेंद्र और शिवा के रूप में हुई है। कार में सवार हार्दिक गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्थियां विसर्जन के लिए परिवार के सदस्य हरिद्वार जा रहे थे
परिजनों ने बताया कि हाल ही में परिवार के बुजुर्ग महेंद्र का निधन हुआ था। उनकी अस्थियां विसर्जन के लिए परिवार के सदस्य हरिद्वार जा रहे थे। हादसा तितावी क्षेत्र में बघरा के पास उस समय हुआ जब कार तेज रफ्तार में सड़क किनारे ढाबे पर खड़े ट्रक से टकरा गई।पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है । साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
#######
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 1.15 लाख
राजधानी के गुडंबा इलाके में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने एक युवक से 1.15 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित अमित कुमार सिंह ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।विवेकानंदपुरम, कल्याणपुर निवासी अमित ने बताया कि उन्होंने 10 सितंबर को मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए चंडीगढ़ निवासी एजेंट अजहर के जरिए क्रू सार्ज मैरीटाइम प्रा.लि. में आवेदन किया।
12 सितंबर को ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद उन्हें ऑफर लेटर भेजा गया और जॉइनिंग के लिए भुवनेश्वर बुलाया गया।पीड़ित के मुताबिक, 17 सितंबर को भुवनेश्वर पहुंचने पर एजेंट अजहर और कंपनी के राहुल धवन ने उनसे पहले 95 हजार रुपये और फिर 20 हजार रुपये गूगलपे से मंगवाए। पैसे लेने के बाद दोनों ने मोबाइल फोन बंद कर लिए।इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े : लखनऊ पुलिस की महिला आरक्षियों ने जागरूकता दौड़ में दिखाया उत्साह
यह भी पढ़े : मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर, ढेर हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी
यह भी पढ़े : बागपत में जेल से रिहा हुए 1199 आरोपितों ने थाने में अपराध न करने की ली शपथ
यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी हादसा : रोडवेज बस और वैन में भीषण टक्कर, पांच की मौत, नौ घायल
यह भी पढ़े : महाकुंभ की सफलता पर यूपी फायर सर्विस को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
