एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित UP International Trade Show 2025 (3rd Edition) में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्टॉल को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विभिन्न पुलिस इकाइयों का लगाया गया था संयुक्त स्टॉल
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्णा के निर्देशन में आयोजित इस ट्रेड शो के हॉल नम्बर 04 में यूपी पुलिस द्वारा आम नागरिकों को दी जा रही सेवाओं और योजनाओं को दर्शाते हुए विभिन्न पुलिस इकाइयों का संयुक्त स्टॉल लगाया गया था। इस स्टॉल में पुलिस की आधुनिक कार्यप्रणाली, तकनीकी नवाचार और जनता से जुड़ी सेवाओं की जानकारी दी गई।
सभी 15 हॉल में लगी स्टॉल्स का मूल्यांकन किया गया
आयोजकों द्वारा ट्रेड शो के सभी 15 हॉल में लगी स्टॉल्स का मूल्यांकन किया गया। इसमें स्टॉल की साइज, सेटअप, वहां का माहौल और आने वाले आगंतुकों की संख्या जैसे मापदंडों के आधार पर प्रत्येक हॉल में शीर्ष 3 स्टॉल को पुरस्कृत किया गया। हॉल नम्बर 4 में लगी उत्तर प्रदेश पुलिस की स्टॉल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक यूपी 112 को दिया गया पुरस्कार
यह पुरस्कार 28 सितंबर को आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री (औद्योगिक विकास, निर्यात संवर्धन, एनआरआई निवेश प्रोत्साहन) नंदी गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ एवं कैबिनेट मंत्री (उद्योग, MSME, खादी एवं ग्रामोद्योग) राकेश सचान द्वारा पुलिस अधीक्षक UP-112, निधि सोनकर को प्रदान किया गया।इस अवसर पर प्रमुख सचिव (खेल एवं युवा कल्याण, MSME एवं निर्यात प्रोत्साहन, खादी एवं ग्रामोद्योग, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास) आलोक कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर, ढेर हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी
यह भी पढ़े : बागपत में जेल से रिहा हुए 1199 आरोपितों ने थाने में अपराध न करने की ली शपथ
यह भी पढ़े : लखनऊ पुलिस की महिला आरक्षियों ने जागरूकता दौड़ में दिखाया उत्साह
यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी हादसा : रोडवेज बस और वैन में भीषण टक्कर, पांच की मौत, नौ घायल
यह भी पढ़े : महाकुंभ की सफलता पर यूपी फायर सर्विस को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
