एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । महाकुंभ-2025 के सफल आयोजन में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं और अद्वितीय कार्यशैली से लोहा मनवाने वाली उत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम कर ली है। मुंबई के गोरेगांव स्थित बॉम्बे एग्ज़ीबिशन सेंटर में आयोजित Institute of Fire Engineers India (IFE-I) के अंतरराष्ट्रीय समारोह में विभाग को Fire and Safety Excellence Award से सम्मानित किया गया।

यह अवार्ड फायर और सेफ्टी क्षेत्र का सर्वोच्च पुरस्कार

यह अवार्ड फायर और सेफ्टी क्षेत्र का सर्वोच्च पुरस्कार माना जाता है।अवार्ड ग्रहण करने के लिए विभागाध्यक्ष एडीजी पद्मजा चौहान (IPS), महाकुंभ मेले के नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा (CFO) और जोन महाकुंभ के चीफ फायर ऑफिसर अंकुश मित्तल उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना

इस कार्यक्रम में IFE-I के डायरेक्टर जनरल यू.एस. छिल्लर, डायरेक्टर के.सी. वाधवा, ओडिशा फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के महानिदेशक डॉ. सुधांशु सारंगी (IPS) तथा यूपी पुलिस के पूर्व डीजीपी ओ.पी. सिंह (IPS) ने उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग के कार्यों की खुले तौर पर प्रशंसा की। सभी ने महाकुंभ-2025 को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी अग्निशमन विभाग की विशेष सराहना की।

महाकुंभ-2025 में अभूतपूर्व उपलब्धियां

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 में 66.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। 4000 हेक्टेयर क्षेत्र और 25 सेक्टरों में फैले इस मेले में हर दिन लगभग एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

  • 45 दिनों तक चले आयोजन में एक भी जनहानि नहीं हुई।
  • विभाग ने लगभग 16.5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति हानि को रोका।
  • कुल 24 बड़ी और 185 छोटी आग की घटनाओं पर सफलता पूर्वक काबू पाया गया।

व्यापक सुरक्षा प्रबंध

सुरक्षित महाकुंभ सुनिश्चित करने के लिए—

  • 25 सेक्टरों में 54 अग्निशमन केंद्र और 27 फायर चौकियां स्थापित की गईं।
  • लगभग 1500 प्रशिक्षित फायरमैन और STRG (Specially Trained Rescue Group) तैनात किए गए।
  • 351 अग्निशमन वाहन और अत्याधुनिक उपकरण तैनात कर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की गई।

देशभर से सम्मान

महाकुंभ की सफलता के उपरांत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाग की सार्वजनिक प्रशंसा की और अन्य विभागों से उनकी कार्यप्रणाली से सीखने का आह्वान किया। इसके अलावा—

  • गोवा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने एडीजी पद्मजा चौहान और CFO प्रमोद शर्मा को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
  • दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में FSAI द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय समारोह में यूपी फायर सर्विस को Bravery Award और Super Hero of Fire Services Award से नवाजा गया।

एडीजी पद्मजा चौहान (IPS)ने यह कहा

एडीजी पद्मजा चौहान ने कहा मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन और अधिकारियों-कर्मचारियों के अथक परिश्रम से महाकुंभ-2025 को शून्य जनहानि के साथ सफल बनाया गया। यह पूरे विभाग के लिए गर्व का क्षण है कि देश ही नहीं, विदेश तक हमारे कार्यों की सराहना हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि महाकुंभ-2025 के समाप्ति के उपरांत, मुख्यमंत्री की इच्छा अनुसार, विभाग ने सभी 75 जिलों में अग्निशमन वाहनों के माध्यम से संगम का पवित्र जल पहुँचाया, जो विभाग की सबसे बड़ी आध्यात्मिक उपलब्धि मानी गई।

यह भी पढ़े : एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी अपराधी कालिया

यह भी पढ़े :उप्र कैबिनेट : दीपावली पर निःशुल्क सिलेंडर दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी

यह भी पढ़े :ट्रेड शो में यूपी पुलिस की ताकत का प्रदर्शन, दंड से न्याय की ओर थीम से जनता हुई प्रभावित

यह भी पढ़े: हर महिला व बच्चे की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी : कमलेश दीक्षित

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *