एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । राजधानी में बहन और बेटियों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार गंभीर हो चली है। इसीलिए मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो स्क्वाड टीम का गठन किया गया है। जिसका काम है स्कूल और कॉलेजों के आसपास घूम घूमकर शोहदों को सबक सिखाना है। इसी के क्रम में मोहनलालगंज क्षेत्र में शनिवार को एंटी-रोमियो स्क्वाड ने कालेज के बाहर घूम रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
स्कूल के बाहर चार युवक संदिग्ध घूमते मिले
पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ, अमरेंद्र कुमार सेंगर के मार्गदर्शन में और पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) निपुण अग्रवाल, अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) रल्लापल्ली बसंथ कुमार व एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक, मोहनलालगंज, डी.के. सिंह के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में सघन गश्त और चेकिंग अभियान चलाया।गश्त के दौरान टीम ने सेंट पीटर्स स्कूल, फुलवरिया, मोहनलालगंज के पास चार युवकों को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया। पुलिस को देखकर युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उन्हें घेरकर रोक लिया। पूछताछ में चारों युवक स्कूल परिसर के पास अपनी मौजूदगी का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सके और उन्होंने पुनः भागने की कोशिश की।
लगातार जारी रहेगा चेकिंग अभियान : कमलेश दीक्षित
इस आधार पर, मिशन शक्ति टीम ने चारों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के नाम हैं: अभिषेक, शिवा राजपूत, राम किशन और अर्चित। उनके खिलाफ संबंधित कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।डीसीपी अपराध कमलेश ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों को कॉलेज और स्कूल के आसपास निगरानी के निर्देश दिए गए हैं ताकि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस प्रकार की चेकिंग लगातारी जारी रहेगी। ताकि बहन व बेटियां अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें।
यह भी पढ़े : एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी अपराधी कालिया
यह भी पढ़े :उप्र कैबिनेट : दीपावली पर निःशुल्क सिलेंडर दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी
यह भी पढ़े :ट्रेड शो में यूपी पुलिस की ताकत का प्रदर्शन, दंड से न्याय की ओर थीम से जनता हुई प्रभावित
यह भी पढ़े: हर महिला व बच्चे की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी : कमलेश दीक्षित
