एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । सुलतानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र में रविवार रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक, दादूपुर गांव के रहने वाले बेचन दुबे (58) दोस्तपुर स्थित उत्तम मेडिकल स्टोर में पिछले आठ वर्षों से काम कर रहे थे। रविवार रात ड्यूटी के बाद वे बाइक से घर लौट रहे थे।
अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी
जैसे ही वह मसूरन मोड़ के पास सर्विस लेन के निकट पहुंचे, अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बेचन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के दोनों बेटे दुर्गेश और अनुराग गहरे सदमे में हैं।थाना अखंडनगर के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मीरजापुर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक गंभीर, बालक घायल
मीरजापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के हलिया-ड्रमंडगंज मार्ग पर रतेह गांव स्थित शिव फिलिंग स्टेशन के पास रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर जा रही एक बालिका को बचाने के प्रयास में बाइक सवार युवक खड़े ट्रक से जा टकराया। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक पर पीछे बैठा बालक भी चोटिल हो गया।
बाइक अनियंत्रित होकर पंप पर खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी
जानकारी के अनुसार पथरही बरेज गांव निवासी 18 वर्षीय अतुल चौरसिया बाइक से अमहा मुड़ेल गांव निवासी 11 वर्षीय हरिओम, पुत्र देवता प्रसाद चौरसिया को लेकर पेट्रोल पंप जा रहा था। तभी अचानक सामने आई बालिका को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पंप पर खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी।
मौके पर ग्रामीणों ने एंबुलेंस सेवा को सूचना दी
टक्कर में अतुल के सिर पर गंभीर चोटें आईं और हरिओम भी घायल हो गया। मौके पर ग्रामीणों ने एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। एंबुलेंस 108 के पायलट दिलीप यादव व ईएमटी आशीष घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मंडलीय अस्पताल और फिर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।ट्रामा सेंटर पहुंचे प्रधान पति अशफाक अहमद ने बताया कि बाइक चालक की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि बालक की स्थिति सामान्य है।
यह भी पढ़े : मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर, ढेर हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी
यह भी पढ़े : बागपत में जेल से रिहा हुए 1199 आरोपितों ने थाने में अपराध न करने की ली शपथ
यह भी पढ़े : लखनऊ पुलिस की महिला आरक्षियों ने जागरूकता दौड़ में दिखाया उत्साह
यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी हादसा : रोडवेज बस और वैन में भीषण टक्कर, पांच की मौत, नौ घायल
यह भी पढ़े : महाकुंभ की सफलता पर यूपी फायर सर्विस को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
