एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ ।ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक युवक को अपराध की राह पर धकेल दिया। ऑनलाइन गेम में 4.70 लाख रुपये हारने के बाद युवक ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर परिवार से 20 लाख रुपये की फिरौती मांग ली। यूपी के गौतम बुद्ध नगर के थाना फेस-दो पुलिस ने रविवार को उसे हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।

किशोर ने 24 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी

डीसीपी (जोन-द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि कासगंज निवासी किशोर ने 24 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बड़ा भाई आसाराम 2 सितंबर को नोएडा के नयागांव में अपने जीजा के पास आया था। 17 सितंबर को कासगंज लौटने के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। 21 सितंबर को शिकायतकर्ता को एक कॉल आया कि आसाराम का अपहरण कर लिया गया है और तीन दिन में 20 लाख रुपये की फिरौती न देने पर उसकी हत्या कर दी जाएगी।

मुंह, हाथ-पैर बंधे हुई की तस्वीरें परिजनों को भेजी

कॉल के साथ कुछ तस्वीरें भी भेजी गईं जिनमें आसाराम का मुंह, हाथ-पैर बंधे दिख रहे थे। पुलिस ने तकनीकी जांच की तो उसकी लोकेशन हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मिली। तस्वीरों में दिख रही टाइलों के पैटर्न के आधार पर पुलिस ने सोलन में करीब 40 घरों की तलाशी ली और आखिरकार एक घर में आसाराम को मोबाइल चलाते हुए बरामद कर लिया।

अमीर बनने की लालच में हार गया लाखों

पूछताछ में आसाराम ने बताया कि वह पिछले एक साल से “कलर ट्रेडिंग बीडीजी” नामक गेम खेल रहा था। विज्ञापनों के झांसे में आकर उसने सोचा कि ज्यादा निवेश से वह अमीर बन जाएगा, लेकिन लाखों रुपये गंवा बैठा। दोस्तों से कर्ज लेने के बाद भी घाटा बढ़ा तो उसने परिवार से पैसा हासिल करने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची।

व्हाट्सएप कॉल कर अपने छोटे भाई से फिरौती मांगी

योजना के तहत वह दिल्ली रेलवे स्टेशन से हिमाचल प्रदेश के काथा गांव पहुंचा। वहां पुराने परिचित से मदद लेकर मुंह, हाथ और पैर बंधवाए और तस्वीरें खिंचवाईं। बाद में आवाज बदलकर व्हाट्सएप कॉल कर अपने छोटे भाई से फिरौती मांगी।पुलिस ने आरोपी के पास से पांच डेबिट कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि युवक को उम्मीद थी कि परिवार जमीन बेचकर उसे छुड़ाने के लिए पैसे दे देगा।

यह भी पढ़े : मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर, ढेर हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी

यह भी पढ़े : बागपत में जेल से रिहा हुए 1199 आरोपितों ने थाने में अपराध न करने की ली शपथ

यह भी पढ़े : लखनऊ पुलिस की महिला आरक्षियों ने जागरूकता दौड़ में दिखाया उत्साह

यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी हादसा : रोडवेज बस और वैन में भीषण टक्कर, पांच की मौत, नौ घायल

यह भी पढ़े : महाकुंभ की सफलता पर यूपी फायर सर्विस को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *