एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक जारी है। सोमवार देर रात कैसरगंज तहसील के मंझरा तौकली गांव में मड़हे पर सो रहे बुजुर्ग दंपति पर आदमखोर जानवरों के झुंड ने हमला कर दिया। घटना में छेदन (70) और उनकी पत्नी मनकीया (65) की मौत हो गई।
दंपति का शव क्षत विक्षत मिलने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
मंगलवार सुबह जब दंपति घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खोजते हुए मड़हे तक पहुंचे, जहां उनके क्षत-विक्षत शव देखकर दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि दंपति पर भेड़ियों के झुंड ने हमला किया।घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के एसडीओ राशिद जमील और उनकी टीम को आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर खदेड़ दिया।
भीड़ ने वन विभाग के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया
भीड़ ने वन विभाग के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।डीएफओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भेड़ियों के हमले की पुष्टि हुई है। जिले में एक अन्य घटना में भी तीन लोग घायल हुए हैं। वन विभाग और पुलिस की टीमें भेड़ियों की तलाश में जुटी हैं और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
यह भी पढ़े : मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर, ढेर हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी
यह भी पढ़े : बागपत में जेल से रिहा हुए 1199 आरोपितों ने थाने में अपराध न करने की ली शपथ
यह भी पढ़े : लखनऊ पुलिस की महिला आरक्षियों ने जागरूकता दौड़ में दिखाया उत्साह
यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी हादसा : रोडवेज बस और वैन में भीषण टक्कर, पांच की मौत, नौ घायल
यह भी पढ़े : महाकुंभ की सफलता पर यूपी फायर सर्विस को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
