एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ ।काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का परिसर रविवार की देर रात छात्रों के बीच हुई झड़प से अचानक तनावग्रस्त हो गया। मामला आईआईटी बीएचयू और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच कहासुनी से शुरू होकर मारपीट तक जा पहुंचा। घटना में आईआईटी के कुछ छात्र घायल हो गए। सूचना पर पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को समझाकर किसी तरह हालात काबू में किए।

बैरियर लगाने से उपजा विवाद

बीएचयू कैंपस में पिछले साल छात्रा के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया था। कैंपस के अलग-अलग हिस्सों में बैरियर लगाए गए हैं और रात 10 बजे के बाद वहां से गुजरने पर रोक है। इस व्यवस्था का कई बार छात्र विरोध कर चुके हैं।

रविवार रात यही मुद्दा टकराव का कारण बना। जानकारी के मुताबिक, देर रात आईआईटी बीएचयू के कुछ छात्र बाइक से लंका गेट की ओर जा रहे थे। बिरला हॉस्टल के पास खड़े छात्रों ने उन्हें रोक दिया और रात 10 बजे के बाद बैरियर पार करने से मना किया। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया।

सड़क पर उतरकर छात्रों ने शुरू कर दिया विराेध

मारपीट की खबर फैलते ही आईआईटी हॉस्टल के अन्य छात्र भी सड़क पर निकल आए और विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि विश्वविद्यालय में बैरियर और प्रतिबंधों के नाम पर आए दिन आईआईटी छात्रों को परेशान किया जाता है और बिरला हॉस्टल के छात्र उनसे उलझते रहते हैं।

छात्रों के उग्र तेवर देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। भेलूपुर और लंका थाने की टीमें तुरंत पहुंचीं। साथ ही, विश्वविद्यालय का प्रॉक्टोरियल बोर्ड भी मौके पर आया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद छात्रों को शांत कराकर वापस हॉस्टल भेजा गया। हालांकि, थोड़ी देर बाद आईआईटी के छात्रों ने फिर से विरोध दर्ज कराया, जिससे माहौल देर रात तक तनावपूर्ण बना रहा।

विवि प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखनी की अपील की

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी हुई है। फिलहाल दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अगर किसी छात्र की ओर से अनुशासनहीनता की पुष्टि होती है तो कार्रवाई की जाएगी।

आईआईटी बीएचयू के छात्रों का यह आरोप

आईआईटी बीएचयू के छात्रों का आरोप है कि सुरक्षात्मक व्यवस्था के नाम पर उनकी आवाजाही पर बार-बार रोक लगाई जाती है और बिरला हॉस्टल के छात्र टकराव का माहौल बनाते हैं। वहीं, बिरला हॉस्टल के छात्रों का कहना है कि रात में अनावश्यक मूवमेंट से कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है।दोनों पक्षों के अलग-अलग दावों के बीच फिलहाल परिसर में तनाव का माहौल है। पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि मामला और न बिगड़े।

यह भी पढ़े : AI और साइबर क्राइम पर महिला आयोग ने दी चेतावनी, बचाव के बताए उपाय

यह भी पढ़े : क्लिनिक कर्मचारी ने बच्चों से जबरन टंकी साफ करवाई, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़े : लखनऊ एयरपोर्ट पर 24 करोड़ का ड्रग्स पकड़ाया, दो तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़े : दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर यूपी सरकार ने लगाया पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़े : होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में तेजी, नियमों में होगा संशोधन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *