एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को और सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत चन्दौली पुलिस ने एक अनोखी पहल की।
डीजीपी के निर्देश पर चलाया जा रहा व्यापक जागरूकता अभियान
पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के निर्देशानुसार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई, बच्चियों/महिलाओं की सुरक्षा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, हेल्पलाइन सेवाओं के प्रचार-प्रसार और ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के साथ-साथ व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में जिले के सभी थानों पर ‘Wall of Dreams’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य
छात्राओं को अपने सपनों, आकांक्षाओं और भविष्य की योजनाओं को सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने का अवसर प्रदान करना, ताकि उनकी आवाज़ समाज में और अधिक सशक्त हो सके।
कार्यक्रम की झलक
- थानों में विशेष रूप से एक सफेद रंग से पेंट की गई दीवार तैयार की गई।
- छात्राओं ने अपने हाथों की रंग-बिरंगी छाप (पंजों के निशान) उस दीवार पर लगाई।
- यह छाप उनके सपनों, इच्छाओं और आत्मविश्वास का प्रतीक बनी।
- ‘‘Wall of Dreams’’ पर लगे रंग-बिरंगे पंजों के निशान महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य, सुरक्षा और सम्मान का संदेश देते नजर आए।
चन्दौली पुलिस की यह पहल मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों को और मजबूत करती है तथा महिलाओं को सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।
यह भी पढ़े : लखनऊ पुलिस की महिला आरक्षियों ने जागरूकता दौड़ में दिखाया उत्साह
यह भी पढ़े : मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर, ढेर हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी
यह भी पढ़े : बागपत में जेल से रिहा हुए 1199 आरोपितों ने थाने में अपराध न करने की ली शपथ
यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी हादसा : रोडवेज बस और वैन में भीषण टक्कर, पांच की मौत, नौ घायल
यह भी पढ़े : महाकुंभ की सफलता पर यूपी फायर सर्विस को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
