एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ ।यूपी के कुशीनगर जिले से पुलिस विभाग की साख को धूमिल करने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कसया कस्बे में रहने वाले एक दंपती, जो दोनों यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात हैं, के बीच रविवार सुबह ऐसा विवाद हुआ जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

पति कांस्टेबल जब अचानक ड्यूटी से लौटकर अपने किराए के घर पहुंचे तो उन्होंने पत्नी को उसके सहकर्मी कांस्टेबल के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। घटना का खुलासा होते ही पति आग बबूला हो गया और पहले दोनों की पिटाई की, फिर कमरे को बाहर से बंद कर शोर मचाने लगा।

पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा तोड़कर महिला के सहकर्मी को निकाला बाहर

शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए और मामला मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गया। इस बीच पत्नी ने भी कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। मौके की स्थिति बिगड़ते देख पति ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस पहुंची तो अंदर बंद महिला कांस्टेबल, उसका सहकर्मी और पति तीनों के बीच विवाद जारी था।

काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया गया और सभी को थाने ले जाया गया।पति कांस्टेबल का आरोप है कि जब भी वह ड्यूटी पर जाता था, उसकी पत्नी घर पर सहकर्मी को बुला लेती थी। रविवार की सुबह अचानक लौटने पर उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया गया। उन्होंने इस पूरे मामले में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जांच के आधार पर आगे की जाएगी कार्रवाई : प्रभारी निरीक्षक

कसया थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ने बताया कि मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का है। जांच की जा रही है और प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि यूपी पुलिस के तीन जवानों से जुड़े इस विवाद ने विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आमजन के बीच यह मामला चर्चा का का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़े : AI और साइबर क्राइम पर महिला आयोग ने दी चेतावनी, बचाव के बताए उपाय

यह भी पढ़े : क्लिनिक कर्मचारी ने बच्चों से जबरन टंकी साफ करवाई, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़े : लखनऊ एयरपोर्ट पर 24 करोड़ का ड्रग्स पकड़ाया, दो तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़े : दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर यूपी सरकार ने लगाया पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़े : होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में तेजी, नियमों में होगा संशोधन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *