एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ ।उत्तर प्रदेश एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कट्टरपंथी युवकों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान के चरमपंथी संगठनों से प्रभावित होकर देश में हिंसक जिहाद के जरिए लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म कर शरिया कानून लागू करना चाहते थे। अभियुक्त न केवल सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को उकसा रहे थे, बल्कि गैर-मुस्लिम धार्मिक नेताओं की टार्गेट किलिंग की साजिश भी रच रहे थे।

धार्मिक नेताओं की हत्या की बना रहे थे योजना

आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) उत्तर प्रदेश को खुफिया सूचना मिली थी कि राज्य के विभिन्न जिलों के कुछ युवक हथियारों के बल पर देश की चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार को हटाने और शरीयत व्यवस्था लागू करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए वे सोशल मीडिया ग्रुप्स के माध्यम से जुड़कर सक्रिय थे और आॅडियो-वीडियो संदेशों के जरिए लोगों को हिंसक जिहाद के लिए उकसा रहे थे। सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त लोग गैर-मुस्लिम धार्मिक नेताओं की हत्या की योजना बना रहे थे और आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने के प्रयास में थे।

युवाओं को भड़काने का कर रहे थे काम

एटीएस ने 29 सितंबर को इस साजिश का पदार्फाश करते हुए मुकदमा दर्ज कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें अकमल रजा (सुल्तानपुर), सफील सलमानी उर्फ अली रजवी (सोनभद्र), मोहम्मद तौसीफ (कानपुर) और कासिम अली (रामपुर) शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे जिहाद के नाम पर समान विचारधारा के लोगों को जोड़कर मुजाहिदीन आर्मी का गठन कर रहे थे। वे कट्टरपंथी साहित्य का लेखन, प्रचार और प्रसार कर युवाओं को भड़काने का काम कर रहे थे।

पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना

एटीएस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम/डेबिट कार्ड और फोनपे स्कैनर बरामद किया। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमांड की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, ताकि इनके नेटवर्क और मददगारों के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके। एटीएस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्तों के अन्य साथियों की तलाश जारी है और पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

यह भी पढ़े : मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर, ढेर हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी

यह भी पढ़े : बागपत में जेल से रिहा हुए 1199 आरोपितों ने थाने में अपराध न करने की ली शपथ

यह भी पढ़े : लखनऊ पुलिस की महिला आरक्षियों ने जागरूकता दौड़ में दिखाया उत्साह

यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी हादसा : रोडवेज बस और वैन में भीषण टक्कर, पांच की मौत, नौ घायल

यह भी पढ़े : महाकुंभ की सफलता पर यूपी फायर सर्विस को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *