लखनऊ । राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहाँ एक किसान ने कथित रूप से घरेलू कलह और मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ससपन की है, जहां किसान बीनू सिंह ने अपने ही घर के अंदर कुंडे में टायर के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
पत्नी पिछले कुछ महीनों से मायके रह रही थी
स्थानीय लोगों के अनुसार, जब काफी देर तक बीनू सिंह घर से बाहर नहीं निकले तो कुछ ग्रामीणों ने खिड़की से झाँक कर देखा। भीतर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। बीनू सिंह का शव छत से लगे कुंडे में टायर के सहारे लटकता मिला। आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पत्नी अपने इकलौते बेटे किट्टू को भी साथ ले गई थी
पुलिस जांच के दौरान पता चला कि मृतक किसान की पत्नी रीना पिछले कुछ महीनों से अपने मायके में रह रही थी और अपने इकलौते बेटे किट्टू को भी साथ ले गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि बीनू सिंह का पारिवारिक जीवन पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण था। इसके अलावा, यह भी बताया जा रहा है कि वह शराब का आदी था, जिससे उसकी पारिवारिक स्थिति और अधिक बिगड़ती जा रही थी।
आत्महत्या के कारणों की जांच करने में जुटी पुलिस
गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि बीनू सिंह कभी-कभी मानसिक रूप से बहुत टूटे हुए दिखते थे और लोगों से दूरी बनाए रखते थे। हालांकि, किसी को भी यह अंदेशा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेंगे।रहीमाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी। इस बीच मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और गांव में पुलिस की निगरानी भी बढ़ा दी गई है ताकि कोई अफवाह न फैले।