लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला IPL मुकाबला जितना रोमांचक है, उससे कहीं ज़्यादा चर्चा में हैं इस मैच के टिकट के दाम। मैच के दिन टिकट रेट ऐसा उछला कि फैंस की जेबें हिल गईं। 700 रुपये में मिलने वाला टिकट सुबह तक 2000 रुपये तक पहुंच गया। और यही नहीं, कई जगहों पर तो टिकट 2500 रुपये में ब्लैक में बिकने की शिकायतें भी सामने आईं।

यह भी पढ़ूे : लखनऊ में महिला सिपाही समेत दो ने फांसी लगाकर दी जान

सात सौ का टिकट बिका दो हजार में

गोमतीनगर निवासी वीजेंद्र और सुरेंद्र ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले जब टिकट लेने की सोची, तब कीमत थी 700 रुपये, लेकिन सोचा — “अभी टाइम है।” मैच वाले दिन जब वेबसाइट खोली तो आंखें फटी की फटी रह गईं — वही टिकट 2000 में मिल रहा था! मजबूरी में उन्होंने 5 टिकटें खरीद लीं, वो भी तीन गुने दाम पर। यहीं कहना इंदिरा नगर निवासी अजय तिवारी का भी है। रेट बढ़ने के पीछे बताया जा रहा है कि खेल प्रेमियों में विराट कोहली को देखने को लेकर जबरदस्त दीवानगी है। यही वजह है कि मंगलवार की सुबह से ही टिकटों की खूब डिमांड अचानक से हो गई ।

यह भी पढ़े : आबकारी कार्यालय में आग, फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई कर बुझाई लपटें

विराट कोहली को मैदान में लाइव देखने की दीवानगी

इस बीच लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने टिकट ब्लैक में बेचने की शिकायत उठाई है। बताया जा रहा है कि मैच देखने की होड़, खासकर विराट कोहली को मैदान में लाइव देखने की दीवानगी ने इस अंधाधुंध मांग को जन्म दिया। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने टिकट ब्लैक करना शुरू कर दिया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) को भी कालाबाजारी की सूचना मिली है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भारी भीड़ व उत्साह को देखते हुए पुलिस को सर्तकता बरतने के निर्देश दिये गए है। हालांकि इस पूरे मामले की पुलिस जांच करने में जुट गई है।

यह भी पढ़े : लखनऊ में महिला सुरक्षा पर मंथन, आयोग और पुलिस अधिकारियों ने साझा किए अनुभव व सुझाव

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *