लखनऊ। राजधानी लखनऊ के वीवीआईपी क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अमरोहा के लाडनपुर गांव के प्रधान उमेश यादव ने बुधवार शाम गोल्फ क्लब चौराहे पर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। घटना शाम करीब 5 बजे की है। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया और उमेश को तत्काल काबू में कर लिया गया।
करणी सेना के खिलाफ कार्रवाई की कर रहा था मांग
हजरतगंज क्षेत्राधिकारी (एसीपी) विकास जायसवाल ने बताया कि उमेश यादव बीते 12 अप्रैल को आगरा में हुए एक प्रदर्शन का जिक्र कर रहे थे, जिसमें कथित तौर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी थी। उमेश का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की, जिससे आहत होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
कौन हैं उमेश यादव?
पुलिस उपायुक्त (मध्य) आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक उमेश यादव उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के धनौरा मंडी क्षेत्र के लाडनपुर गांव के निवासी हैं और मौजूदा ग्राम प्रधान हैं। वह समाजवादी पार्टी से भी जुड़ चुके हैं और पूर्व में पार्टी के महासचिव पद पर रह चुके हैं।
पुलिस ने किया शांतिभंग में केस दर्ज
पुलिस ने उमेश यादव को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही अमरोहा पुलिस को भी पूरे घटनाक्रम की सूचना भेज दी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।