लखनऊ। यूपी की राजधानी के गोमतीनगर में मंगलवार रात पुलिस और दो शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी। वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपियों के पास से लूटी गई चेन, अवैध असलहे और बाइक बरामद हुई है। दोनों अपराधी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं।
पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो शुरू कर दी फायरिंग
लखनऊ पुलिस को गोमतीनगर क्षेत्र में मंगलवार रात बड़ी सफलता हाथ लगी जब चेकिंग के दौरान दो शातिर चेन स्नैचर पुलिस से भिड़ गए। पुलिस टीम ने जब बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़े : यूपी में बड़ा IPS फेरबदल, 14 अफसरों के तबादले, कई जिलों के कप्तान बदले
पांच मई को इनके द्वारा चेन लूट की घटना को दिया गया था अंजाम
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी सोमवार को हुई चेन लूट की वारदात में शामिल थे। 5 मई की रात विराम खंड निवासी अवनीश कटियार अपने घर से पैदल हुसड़िया चौराहा जा रहे थे, तभी इंडियन पेट्रोल पंप के पास सफेद रंग की बिना नंबर की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए।घटना के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली थी। मंगलवार रात इनकी लोकेशन मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़े : महिलाओं की सुरक्षा अब और मजबूत, लखनऊ में एंटी रोमियो स्क्वॉड का नया स्वरूप लॉन्च
दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
घायल बदमाशों की पहचान इटौंजा निवासी सुशील उर्फ अनिल उर्फ बउवा और सीतापुर निवासी सतीश कुमार गौतम के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ राजधानी सहित कई जनपदों में लूट, बलवा, मारपीट और अवैध असलहे रखने जैसे गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं।मौके से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, दो तमंचे, कारतूस और लूटी गई चेन बरामद की है। घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है।