लखनऊ । यूपी की राजधानी में इन दिनों खुदकुशी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है। मंगलवार को आत्महत्या की दो दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं, जहां दो अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। एक मामला चिनहट थाना क्षेत्र का है, जहां एक विवाहित महिला ने पंखे से लटककर जान दे दी। वहीं दूसरी घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र की है, जहां एक महिला आरक्षी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों मामलों में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : आबकारी कार्यालय में आग, फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई कर बुझाई लपटें
महिला आरक्षी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
घटना मंगलवार 27 मई की सुबह करीब 10 बजे की है। थाना गाजीपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि मीना मार्केट, सर्वोदय नगर, इंदिरा नगर स्थित मकान संख्या 1381/4 में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही गाजीपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।मृतका की पहचान रितु पुत्री चंद्रपाल सिंह, निवासी ग्राम भीकमपुर, थाना सैदनगली, जनपद अमरोहा के रूप में हुई है। वह 2019 बैच की महिला आरक्षी थीं और वर्तमान में थाना मड़ियांव, जनपद लखनऊ में तैनात थीं। आत्महत्या के कारणों की जानकारी फिलहाल स्पष्ट नहीं है, पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : लखनऊ में महिला सुरक्षा पर मंथन, आयोग और पुलिस अधिकारियों ने साझा किए अनुभव व सुझाव
विवाहिता ने छत के पंखे से लटककर दी जान
इसी दिन एक और मामला चिनहट थाना क्षेत्र से सामने आया। कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना चिनहट को सूचना मिली कि हसन गार्डन, गोविंद बिहार कॉलोनी में एक महिला ने फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस को जानकारी मिली कि मृतका का नाम अनीता उर्फ काजल कश्यप (उम्र लगभग 30 वर्ष) है, जो अपने पति रवि कश्यप के साथ सौरव श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रह रही थी।प्रथम दृष्टया जानकारी के अनुसार, अनीता ने छत में लगे पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़े : जेसीबी लोडर के नीचे दबकर युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
पुलिस जांच जारी, कारणों का पता लगाने में जुटी टीम
डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि मृतका का पति मूल रूप से ग्राम फुंथूपुर, जनपद बहराइच का रहने वाला है और लखनऊ में मजदूरी करता है। मृतका की मां हरदासी खेड़ा स्थित डूडा कॉलोनी में निवास करती हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है।इन दोनों ही मामलों में पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप