लखनऊ । आज इकाना स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच के मद्देनज़र लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह व्यवस्था दोपहर 3.00 बजे से मैच समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर बड़े वाहन, बसें व कमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और उन्हें वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।

डायवर्जन की प्रमुख व्यवस्थाएं

-कमता तिराहा (अयोध्या रोड) से आने वाला सामान्य यातायात शहीद पथ होते हुए सुल्तानपुर, रायबरेली या कानपुर रोड नहीं जा सकेगा। इन्हें कमता तिराहा से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती, करियप्पा, तेलीबाग या बाराबिरवा चौराहे होते हुए किसान पथ से भेजा जाएगा।
-शहीद पथ (कानपुर रोड तिराहा) से आने वाला यातायात रायबरेली, अयोध्या या सुल्तानपुर रोड की ओर नहीं जा सकेगा। वाहन बाराबिरवा, बंगला बाजार, तेलीबाग, करियप्पा चौराहा या 1090 चौराहा होकर डायवर्ट होंगे।
-गोसाईगंज कस्बा तिराहा (सुल्तानपुर रोड) से बड़े वाहन अमूल डेरी कटिंग के बाद अहिमामऊ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन वृंदावन योजना या कबीरपुर किसान पथ से भेजे जाएंगे।


-उतरेठिया अंडरपास चौराहा (रायबरेली रोड) से बड़े वाहन अहिमामऊ चौराहा या कमता की ओर नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग, बाराबिरवा, करियप्पा या हरीकंशगढ़ी किसान पथ से भेजा जाएगा।
-हुसड़िया अंडरपास से सामान्य यातायात को अहिमामऊ और शहीद पथ की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
-लालबत्ती चौराहा से बड़े वाहन सुल्तानपुर, रायबरेली, कानपुर रोड की ओर नहीं जाएंगे। इन्हें तेलीबाग, बंगला बाजार, बाराबिरवा चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा।
-अमूल तिराहा से अहिमामऊ की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वाहन लुलु मॉल कटिंग से शहीद पथ पर चढ़कर गंतव्य तक जा सकेंगे।

यातायात एचसीएल तिराहे से ही डायवर्ट रहेगा


-प्लासियो तिराहा से पुलिस मुख्यालय की ओर जाने वाला यातायात एचसीएल तिराहे से ही डायवर्ट रहेगा।
-कमता शहीद पथ तिराहा से कानपुर की ओर जाने वाला यातायात अहिमामऊ रैंप से नहीं उतर सकेगा।
-अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। वाहन मेदांता अस्पताल से यू-टर्न लेकर ही गोमतीनगर, कैंट या पुलिस मुख्यालय जा सकेंगे।
-अहिमामऊ से प्लासियो की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।

कबीरपुर तिराहा से किसान पथ की ओर भेजा जाएगा


-सुल्तानपुर रोड से आने-जाने वाले बड़े वाहन/बसें अहिमामऊ की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें कबीरपुर तिराहा से किसान पथ की ओर भेजा जाएगा।
-शहीद पथ पर दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक भारी दबाव की आशंका है। ऐसे में कानपुर, अमौसी, एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले वाहन शहीद पथ से बचें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।
-इकाना स्टेडियम की ओर जाने वाले बड़े वाहन/बसें केवल अहिमामऊ चौराहे से होकर ही जा सकेंगी। वैकल्पिक रूप से कैंट/अर्जुनगंज मार्ग का उपयोग किया जा सकता है।

खेल प्रेमियों के लिए विशेष सूचना

क्रिकेट मैच के चलते सोमवार को रात 11.00 बजे से नो-एंट्री की व्यवस्था लागू नहीं होगी, बल्कि मैच समाप्ति व यातायात सामान्य होने तक डायवर्जन जारी रहेगा।ट्रैफिक संबंधी किसी भी असुविधा या जानकारी के लिए यातायात नियंत्रण कक्ष के नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

IPL मैच के दौरान लागू यातायात एवं पार्किंग की यह रहेगी व्यवस्था

इकाना स्टेडियम में 19 मई को होने वाले IPL मैच को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था मैच समाप्ति तक, रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी।

बसें व व्यावसायिक वाहन

-शहीद पथ पर रोडवेज, प्राइवेट बसें व सभी वाणिज्यिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
-वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग अनिवार्य होगा।
-सुल्तानपुर रोड पर अमूल तिराहे से एवं कैंट की तरफ से कटाई पुल से वाहन डायवर्ट किए जाएंगे।
-रोडवेज का डायवर्जन प्लान प्राइवेट बसों पर भी लागू होगा।

सिटी बसें

-सिटी बसें शहीद पथ पर हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी।
-सड़क के दाएं ओर चलेंगी।

ऑटो व ई-रिक्शा

-शहीद पथ व सर्विस रोड पर ई-रिक्शा व ऑटो पूरी तरह प्रतिबंधित।
-अर्जुनगंज की तरफ से आने वाले वाहन पीएचक्यू-मातृत्व अस्पताल के पीछे से गोमतीनगर जाएंगे।
-सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन लूलू मॉल की ओर मुड़कर सवारी उतारेंगे।
-अहिमामऊ से 500 मीटर के दायरे में सवारी उतारना प्रतिबंधित है।

ओला/ऊबर व अन्य टैक्सी

-इन्हें भी हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच सवारी उठाने या उतारने की अनुमति नहीं होगी।
-एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ के पहले सवारी उतारेंगे।

निजी वाहन

-पासधारक वाहन एचसीएल- वाटर टैंक – प्लासियो मॉल होकर चिन्हित पार्किंग तक पहुंचेंगे।
-पास नहीं होने पर भी यहीं मार्ग तय होगा, प्लासियो मॉल पार्किंग भरने पर वैकल्पिक स्थान मिलेगा।

दो पहिया वाहन

प्लासियो मॉल के पीछे पार्किंग की व्यवस्था होगी।

मैच संबंधित निर्देश

-टिकट पर QR कोड रहेगा जिससे पार्किंग की जानकारी मिलेगी।
-स्टेडियम में हार्ड कॉपी टिकट अनिवार्य है, मोबाइल पर टिकट मान्य नहीं।
-प्रवेश मैच शुरू होने से 3 घंटे पूर्व प्रारंभ होगा, अंतिम प्रवेश दूसरी पारी के मध्य तक ही होगा।
-एक बार बाहर जाने के बाद दोबारा स्टेडियम में प्रवेश वर्जित रहेगा।
-बिना टिकट या ड्यूटी कार्ड के प्रवेश दंडनीय अपराध माना जाएगा।
-सिक्का, ईयरफोन, ज्वलनशील वस्तुएं पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।

दर्शकों से अपील

-स्थानीय निवासियों से अपील है कि अनावश्यक रूप से स्टेडियम की ओर न जाएं।
-दर्शक शाम 6 से 8 बजे के पीक समय से बचकर यात्रा करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *