फिरोजाबाद/ जालौन । जिले में शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र अन्तर्गत आकाशीय बिजली गिरने से दो मनरेगा मजदूर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक मजदूर झुलस गया, उसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि जालौन में आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहे की मौत हो गई है।

अचानक आकाशीय बिजली मजदूराें पर गिरी

पहला हादसा थाना नसीरपुर क्षेत्र के नानेमऊ चौराहा के पास शुक्रवार को उस वक्त हुआ, जब मनरेगा मजदूर काम कर रहे थे। अचानक आकाशीय बिजली मजदूराें पर गिरी और अफरा-तफरी मच गई। जिसकी चपेट में गांव कुतुबपुर निवासी तीन मजदूर सत्येंद्र उर्फ सैलानी (35), विष्णु (35), देवेंद्र पुत्र वीरेंद्र आ गए। हादसे में सत्येंद्र और विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि देवेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल देवेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया है।

मृतक जयदयाल दूध बिक्री के बाद वापस घर लौट रहा था

तहसीलदार सुशील कुमार ने लेखपाल गौरव के साथ मौके पर निरीक्षण किया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।दूसरी घटना थाना एका क्षेत्र अन्तर्गत गांव पवरई में हुई। यहां आकाशीय बिजली गिरने से दूध विक्रेता जयदयाल (45) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जयदयाल दूध बिक्री के बाद वापस घर लौट रहा था तभी रास्ते में आकाशीय बिजली उस पर आ गिरी।

यह भी पढ़े : ददुआ एनकाउंटर को लेकर पूर्व डीजीपी एके जैन ने पॉडकास्ट में बताई चौंकाने वाली बात

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से जिले में दो हादसे हुए हैं। एक हादसे में दो मनरेगा मजदूरों की मौत हुई हैं, जबकि एक घायल है। वहीं दूसरी घटना में एक दूध विक्रेता की मौत हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जालौन में आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहे की मौत

जालौन जिले मे बदले माैसम और बारिश के बीच शुक्रवार को चुर्खी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बकरी भी मर गई।मृतक की पहचान श्याम बाबू (55) के रूप में हुई है, वाे सरसई रोड के पास अपनी बकरियां चराने गया था। तभी अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से यह हादसा हाे गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चुर्खी थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी माैके पर पहुंचे। शव को कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से बयान दर्ज किए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *