एसएमयूपीन्यूज,लखनऊ।राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र में चोरी की एक अजीब लेकिन गंभीर घटना ने लोगों का ध्यान खींचा है। इस बार चोरों ने किसी दुकान या मकान को नहीं, बल्कि भाजपा नेता के घर के बाहर बंधी भैंस को ही निशाना बना डाला। वारदात भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष विमल यादव के घर पर तड़के सुबह अंजाम दी गई, जहां अज्ञात चोर घर के सामने खूंटे से बंधी भैंस को चुपचाप लेकर फरार हो गया।
रोज की तरह घर के बाहर खूंटे से बंधी थी भैंस
भाजपा नेता के भाई निर्मल कुमार ने मलिहाबाद थाने में इस संबंध में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि भैंस उनके घर के बाहर रोज की तरह खूंटे से बंधी थी। तड़के किसी समय चोर बागों की तरफ से आया और मौका पाकर भैंस खोलकर ले गया। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, हालांकि फुटेज में चोर का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है।
लगातार चोरियां होने से ग्रामीणों में आक्रोश
निर्मल कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं लेकिन पुलिस अब तक किसी भी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है। नतीजतन चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे राजनीतिक हस्तियों के घर के बाहर से भी मवेशी चुराने से नहीं डर रहे। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर चर्चा गर्म है। भाजपा नेता के घर से भैंस चोरी होना एक तरफ जहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, वहीं दूसरी ओर पुलिस की निष्क्रियता को उजागर करता है।
प्रभारी निरीक्षक ने घटना की जानकारी से किया इंकार
इस संबंध में मलिहाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह भाटी का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। यदि तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मवेशी चोरी की गुत्थी सुलझा पाती है या फिर चोर एक और ‘सफल’ वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैलाने में सफल होता है।