मीरजापुर। कछवां थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के महज पांच दिन बाद ही एक नवविवाहिता ने ऐसा निर्णय लिया जिसने समाज को रिश्तों की गंभीरता पर सोचने पर मजबूर कर दिया। आरोप है कि पति ने कोल्ड ड्रिंक में बियर और ठंडई में भांग मिलाकर पत्नी को पिला दी, जिससे उसका विश्वास पूरी तरह टूट गया। घटना के बाद पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई और थाने में शिकायत दर्ज कराई।
युवती की शादी 15 मई को मीरजापुर के कछवां क्षेत्र में हुई थी
वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी 15 मई को मीरजापुर के कछवां क्षेत्र निवासी युवक से हुई थी। शुरुआती दिन सामान्य गुजरे, लेकिन 20 मई को पति द्वारा नशे की वस्तुएं पिलाने की घटना से नवविवाहिता का मन ससुराल से उचट गया। वह 22 मई को अपने मायके लौट गई और परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
नवविवाहिता भाई के साथ पहुंचकर पति के खिलाफ दी तहरीर
पहले पीड़िता कपसेठी थाने पहुंची, लेकिन मामला कछवां थाना क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण उसे वापस भेज दिया गया। 23 मई को नवविवाहिता अपने भाई और अन्य परिजनों के साथ कछवां थाने पहुंची और तहरीर दी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच लंबी पंचायत चली।
दोनों पक्षों में आपसी समझौते के तहत शादी में हुए खर्च और दिए गए
थानाध्यक्ष रणविजय सिंह के मुताबिक, पीड़िता ने अपने पति के साथ आगे रहने से साफ इनकार कर दिया और पति ने भी सहमति जताई। दोनों पक्षों में आपसी समझौते के तहत शादी में हुए खर्च और दिए गए जेवरात वापस करने पर सहमति बनी।
नवविवाहिता का यह रहा कहना
नवविवाहिता का कहना है कि जब शादी के शुरुआती दिनों में ही उसके साथ नशे जैसी हरकत की गई, तो आगे उसके साथ कुछ भी हो सकता था। यह मामला सिर्फ एक घरेलू विवाद नहीं, बल्कि समाज में शादी जैसे पवित्र रिश्ते की जिम्मेदारियों और भरोसे को झकझोरने वाला बन गया है।