लखनऊ । राजधानी के मलिहाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किशोर ने महज़ स्कूल फीस न मिलने पर अपनी 70 वर्षीय दादी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। ममता की छांव देने वाली दादी के साथ ऐसा क्रूर व्यवहार रिश्तों के गिरते मूल्यों और मानसिक संवेदनहीनता की दुखद तस्वीर पेश करता है।
हत्या करने के बाद शव के पास सोता रहा किशोर
हत्या के बाद भी किशोर शव के पास ही सोता रहा, और गुरुवार सुबह कुछ ऐसा किया जिससे कोई शक भी न करे — वो स्कूल चला गया।पुलिस के अनुसार, मृतका विद्यावती का बेटा दस वर्ष पूर्व गुजर चुका था और बहू भी उन्हें छोड़कर मायके चली गई थी। तभी से वृद्धा अपने पोते के साथ अकेली रह रही थीं और वही उनका सहारा था। लेकिन यही सहारा उनके जीवन का अंत बन जाएगा, किसी ने सोचा भी न था।
स्कूल की फीस न देने से किशोर अपनी दादी से था नाराज
घटना के पीछे जो वजह सामने आई वह और भी ज्यादा पीड़ादायक है । स्कूल की फीस न देने से नाराज़ पोते ने अपनी दादी की जान ले ली। दरअसल, दस दिन पहले यह किशोर अपने दादी के देवर के घर चला गया था और बुधवार को ही लौटा। लौटते ही उसने दादी से फीस की मांग की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने रात्रि में तकिए से उनका मुंह दबाकर हत्या कर दी।
फोन न उठने पर बेटी ने पड़ोसी को भेजा घर, तब खुला राज
गुरुवार को मृतका की बेटी ने जब मां को कई बार फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने पड़ोसियों को घर भेजा। जब पड़ोसियों ने दरवाजा खोला, तो अंदर का नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए — विद्यावती मृत अवस्था में पड़ी थीं और गले पर चोट व खरोंच के निशान साफ़ दिखाई दे रहे थे।
यह भी पढ़े : यूपी में 25 पीपीएस अफसरों के तबादले, कई जनपदों के पुलिस प्रभार में बदलाव
पहले पुलिस को उलझाया, जब कड़ाई की तो उगल दिया सारा राज
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। इंस्पेक्टर मलिहाबाद सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मृतका के पोते और उनके देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। शुरुआत में किशोर पुलिस को उलझाता रहा, लेकिन देर रात उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।यह घटना न सिर्फ रिश्तों में आई दरार की तस्वीर है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि मानसिक तनाव, अव्यवस्थित पारिवारिक माहौल और संवाद की कमी किस तरह से भयावह मोड़ ले सकती है।
जिसने चलना सिखाया, उसी का जीवन छीन लिया
एक दादी ने पोते को बेटे की मौत के बाद पाल-पोसकर बड़ा किया, लेकिन उसी पोते के हाथों उनकी अंतिम सांस छिन जाना एक समाजिक विडंबना बनकर रह गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : डीजीपी मुख्यालय की सोशल मीडिया टीम की मुस्तैदी से बची युवक की जिंदगी