लखनऊ। यूपी की राजधानी के गोमती नगर विस्तार में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शंक एयरलाइंस के मालिक पर दो इंजीनियर्स को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने और उन्हें पांचवीं मंज़िल से उल्टा लटकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया।
पीड़ित इंजीनियर्स का आरोप है कि कंपनी के मालिक श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने अपने गनर और कर्मचारियों के साथ मिलकर उन्हें न सिर्फ रस्सियों से बांधा, बल्कि अमानवीय तरीके से प्रताड़ित भी किया। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तब जाकर पुलिस हरकत में अायी।
लिफ्ट खराबी की ठीक करने पहुंचे थे श्रवण कुमार के घर
पीड़ितों के मुताबिक, वे एक लिफ्ट में आई खराबी को ठीक करने के लिए मालिक के आवास पर पहुंचे थे। काम में मामूली देरी पर मालिक आगबबूला हो गया और उन्हें जबरन घर के अंदर ले जाकर बंधक बना लिया। इसके बाद पांचवीं मंज़िल से उन्हें उल्टा लटकाया गया और बुरी तरह पीटा गया।
पीड़ितों ने दावा किया कि इस अमानवीय कृत्य में घर पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने भी भागीदारी की।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इंजीनियर्स को मुक्त कराया। इसके बाद गुस्साए कर्मचारी थाने पहुंचे और श्रवण कुमार विश्वकर्मा के खिलाफ तहरीर दी। इंजीनियर प्रभात लोहानी, परवेज और संतोष और पवन यादव की पिटाई से कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अब भी कई सवाल अनुत्तरित हैं, जैसे कि – आखिर मालिक को किस बात पर इतना गुस्सा आया? क्या इस प्रकार की प्रताड़ना पूर्व में भी की गई है? और क्या गनर की भूमिका एक निजी सुरक्षा कर्मी के दायरे से बाहर जाकर हिंसा में बदल गई?पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और पीड़ितों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।