लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में काशीराम कॉलोनी के पास एक युवक गौरव (35) का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक नशे का आदी था, उसके हाथ में इंजेक्शन का निशान और पैंट से नशीली दवा की शीशी बरामद हुई। संभवतः नशे की हालत में गिरने से मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

नाले के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात लगभग 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि काशीराम कॉलोनी से सटे नाले के पास एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल एम्बुलेंस 108 को बुलवाकर गौरव को उपचार हेतु अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के शरीर पर मिले संदिग्ध संकेत

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में गौरव के बाएं हाथ पर इंजेक्शन लगाने का निशान पाया गया, साथ ही उसकी पैंट से नशीली दवा की एक शीशी भी बरामद हुई है। स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ में यह भी पता चला कि गौरव नशे का आदी था और संभवतः घटना के समय नशे की हालत में था।

दीवार से फिसलने से मौत की आशंका

पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गौरव नशे की हालत में कॉलोनी की दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरवाया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

थाना प्रभारी ने क्या कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

थाना चिनहट के प्रभारी ने बताया कि मौत के सही कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी। मौके पर कोई हिंसक संघर्ष या मारपीट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

घटना की सूचना फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। काशीराम कॉलोनी व आसपास के निवासियों में इस बात को लेकर दहशत है कि अगर मृतक नशे के कारण मरा है, तो यह एक बड़ी सामाजिक चुनौती भी है।राजधानी में तेजी से नशे के दलदल में युवा आकर अपना सब कुछ तबाह कर ले रहे है लेकिन इस तरफ न परिजनों का और न ही पुलिस व प्रशासन का ध्यान है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *