लखनऊ । ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े सैन्य तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। केंद्र सरकार से मिले निर्देशों के आधार पर राज्य भर में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। यूपी की सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है, जबकि एयरपोर्टों, रेलवे स्टेशनों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त
राज्य सरकार ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, वाराणसी, आगरा, अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा, प्रयागराज सहित सभी ज़िलों में पुलिस कप्तानों और कमिश्नरेट अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है।
देशभर के एयरपोर्टों को हाई अलर्ट पर
जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट को टारगेट बनाने की साजिश के बाद देशभर के एयरपोर्टों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के निर्देश के बाद यूपी के लखनऊ, वाराणसी, आगरा और प्रयागराज एयरपोर्टों पर विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग शुरू की गई है। एयरपोर्टों पर अब सुरक्षा बलों के साथ-साथ मार्शल की भी तैनाती की गई है।वहीं, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) की निगरानी में यात्री विमानों से लेकर चार्टर्ड फ्लाइट, मालवाहक विमान, हेलीकॉप्टर, ड्रोन और एयर एंबुलेंस तक सभी उड़ानों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। विमानन कंपनियों ने भी यात्रियों के लिए अलर्ट और सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए हैं।
रेलवे स्टेशन, स्मारकों और होटल परिसरों में भी कड़ी निगरानी
प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विशेष रूप से लखनऊ, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज और गाजियाबाद जैसे संवेदनशील स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां होटलों, लॉज और सार्वजनिक स्थलों पर भी सतत निगरानी कर रही हैं।आगरा में एयरफोर्स स्टेशन के आसपास पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है। ताजमहल की सुरक्षा को रेड जोन और यलो जोन में विभाजित कर सख्ती से निगरानी की जा रही है। सीआईएसएफ और पुलिस की टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में विशेष गश्त की जा रही है।
डीजीपी के निर्देश पर सीमाओं पर चौकसी
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने नेपाल सीमा से लगे जिलों सहित प्रदेश की सभी सीमाओं पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीमावर्ती जिलों में फोर्स की तैनाती के साथ साथ संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।आगरा के डीसीपी सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने की अपील की है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, गुरदासपुर, बठिंडा और जैसलमेर में ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सभी हमलों को विफल कर दिया।