लखनऊ । यूपी की राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक सराहनीय मानवीय पहल करते हुए पुलिस ने एक बुज़ुर्ग महिला को उसके बिछड़े पति से मिलाकर न सिर्फ उसकी चिंता दूर की, बल्कि उसके चेहरे पर फिर से मुस्कान लौटा दी। चलने-फिरने में असमर्थ इस बुज़ुर्ग महिला का 4 मई को पति लापता हो गया था। महिला के पास न कोई संतान है और न ही कोई दूसरा सहारा।

यह भी पढ़े : यूपी के हरदाई में नाव पलटी, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

महिला की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस

महिला की शिकायत पर ठाकुरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत गुमशुदगी दर्ज कराई और तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की। क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की जांच, चश्मदीदों से पूछताछ और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक स्तर पर खोजबीन शुरू की गई।

यह भी पढ़े : किरायेदार बनकर महिला को ठगा, जेवर लेकर चंपत, आरोपी गिरफ्तार

काफी तलाश के बाद बुजुर्ग को पुलिस ने किया बरामद

जानकारी के लिए बता दें कि टीम में शामिल उप निरीक्षक मारूफ आलम, बसंत लाल यादव और सिपाही तारा सिंह बघेल की मेहनत रंग लाई और आखिरकार पुलिस को बुजुर्ग व्यक्ति का सुराग मिल गया। पुलिस ने उन्हें सकुशल बरामद कर लिया और सीधे बुजुर्ग महिला के घर पहुंचकर उन्हें सौंपा।चूंकि महिला पति के चले जाने के बाद काफी परेशान थी, उसका और कोई सहारा नहीं था। पुलिस ने उसका सराहा मिलाकर सराहनीय कार्य किया।

यह भी पढ़े : सीबीएसई 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित, छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, नवोदय व केंद्रीय विद्यालयों का दबदबा

पति को सही-सलामत देखकर महिला की आंखें भर आईं

पति को सही-सलामत देखकर महिला की आंखें भर आईं और उन्होंने ठाकुरगंज पुलिस की इस संवेदनशील कार्रवाई के लिए आभार जताया। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस टीम की तत्परता और संवेदनशीलता की खुले दिल से सराहना की।यह घटना न सिर्फ पुलिस की कार्यकुशलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि मानवीय संवेदना के साथ किया गया हर प्रयास समाज में विश्वास और उम्मीद की किरण जगाता है। पुलिस के इस सराहनीय कदम के बारे में जो भी जाना वह सराहना करना नहीं भूला।

यह भी पढ़े : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति के किए छह टुकड़े, गिरफ्तार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *