लखनऊ । राजधानी के प्रतिष्ठित आंबेडकर पार्क की दीवार पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से हड़कंप मच गया है। गोमती नगर स्थित इस ऐतिहासिक स्मारक की दीवार पर एक पार्टी से जुड़ी महिला नेत्रियों द्वारा विवादित वॉल पेंटिंग किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आपत्तिजनक टिप्पणी को ढकने के लिए दीवार पर रंग करवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुरक्षा एजेंसियों के मनोबल को भी ठेस पहुंचाई गई

इसकी जानकारी जैसे ही आंबेडकरवादियों को लगी तो रोष व्यक्त किया, कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर बने इस पार्क की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने किया है। उन्होंने बताया कि महिला नेत्रियों द्वारा दीवार पर लाल रंग से लिखी गई अभद्र टिप्पणी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई थी, जिससे न केवल प्रधानमंत्री की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, बल्कि देश की सुरक्षा एजेंसियों के मनोबल को भी ठेस पहुंचाई गई है।

कुछ महिलाओं को दीवार पर लाल रंग से पेंटिंग करते हुए देखा गया

मीडिया में सामने आई तस्वीरों में कुछ महिलाओं को दीवार पर लाल रंग से पेंटिंग करते हुए देखा गया, जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि वे किसी पार्टी से जुड़ी हैं। पेंटिंग में लिखा गया— “काश आपकी नसों में गर्म सिंदूर की जगह गर्म खून बह रहा होता, तो पहलगाम में जान गंवाने वालों को न्याय मिल गया होता।” यह वाक्य ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तंज माना जा रहा है, जिसमें हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज से वायरल तस्वीर की कर रही जांच

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज और वायरल तस्वीरों के जरिए जांच कर रही है। इस विवाद को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि इसमें किसी राजनीतिक दल की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *