लखनऊ। राजधानी के सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 7 अराजकतत्वों को गिरफ्तार किया है। पहली घटना में छह युवक सुरक्षा गार्ड से झगड़ा कर रहे थे, जबकि दूसरी घटना में एक व्यक्ति सोसाइटी अध्यक्ष से विवाद के दौरान उग्र हो गया। सभी के विरुद्ध बीएनएसएस की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़े : चोरी का सामान बेचने और खरीदने वाले दोनों गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस की दोहरी कार्रवाई

राजधानी लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो अलग-अलग घटनाओं में सात अराजकतत्वों को गिरफ्तार किया है। घटनाएं बीती की रात्रि को सामने आईं जब झगड़े और विवाद की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।

यह भी पढ़े : सीजफायर सभी के हित में, पाकिस्तान शांति चाहता है : शहबाज शरीफ

संतुष्टि एन्क्लेव गेट पर हंगामा

सूचना मिली कि संतुष्टि एन्क्लेव के मुख्य गेट पर कुछ युवक सुरक्षा गार्ड से एंट्री को लेकर विवाद कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि नितेश, हरिकेश, आर्यन, सुशांत वर्मा, अकुल वर्मा और सोनू नामक युवक शोरगुल और उग्र व्यवहार के माध्यम से शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे। पुलिस के बार-बार समझाने पर भी ये युवक शांत नहीं हुए और आमादा-ए-फौजदारी हो गए। कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सभी को मौके से गिरफ्तार कर बीएनएसएस की धारा 170/126/135 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़े : एटा में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, STF ने तीन गिरफ्तार किए

दूसरी घटना – ईमार एलआईजी सोसाइटी विवाद

इसी रात एक अन्य सूचना पर पुलिस ईमार एलआईजी ब्लॉक ए पहुंची, जहां विशाल दीक्षित नामक युवक सोसाइटी अध्यक्ष आशुतोष पांडेय से विवाद कर रहा था। पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद विशाल दीक्षित और अधिक उग्र हो गया और शांति भंग करने की स्थिति उत्पन्न कर दी। पुलिस ने उसे भी बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े : इटौंजा में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, तीन घायल

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

-नितेश (19) पुत्र लाल बहादुर – गोभीखेड़ा, थाना गोसाईगंज

-हरिकेश (27) पुत्र लाल बहादुर – गोभीखेड़ा, थाना गोसाईगंज

-आर्यन (19) पुत्र दिनेश कुमार – गौमीखेड़ा, थाना गोसाईगंज

-सुशांत वर्मा (22) पुत्र शिव नारायण – रसूलपुर, थाना गोसाईगंज

-अकुल वर्मा (19) पुत्र जगत नारायण – लदई का पुरवा, थाना गोसाईगंज

-सोनू (20) पुत्र सुरेंद्र – विकौली, थाना गोसाईगंज

-विशाल दीक्षित पुत्र मकेश दीक्षित – ब्लॉक ए-307, ईमार एलआईजी, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *