लखनऊ। राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र में एक दंपत्ति के घर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने उस समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया जब परिवार के लोग सुबह की सैर पर गए थे। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के कब्जे से चोरी गया मोबाइल फोन, आभूषण और नगदी बरामद कर ली है।

यह भी पढ़े : तेज रफ्तार BMW से हिट एंड रन, मां की दर्दनाक मौत, बेटा घायल ,आरोपी गिरफ्तार

इस प्रकार से घटना को दिया अंजाम

छह मई 2025 को पीड़ित ने थाना तालकटोरा में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी के साथ सुबह करीब 5.20 बजे सैर पर निकले, और जब लगभग 5.55 बजे लौटे, तो उन्होंने एक अज्ञात महिला को घर से तेजी से बाहर निकलते देखा। शोर मचाने पर वह भाग गई। जांच करने पर घर से मोबाइल फोन, बहू के लॉकर से नगदी व आभूषण चोरी हो चुके थे।इस घटना पर पुलिस ने मु0अ0सं0 95/25, धारा 305 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया। बाद में जांच में साक्ष्य मिलने पर धाराएं 331(3) व 317(2) बीएनएस भी जोड़ी गईं।

यह भी पढ़े : शादी में प्रेमिका के पहुंचते ही मचा बवाल, दुल्हन ने तोड़ी शादी

सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र से खुलासा

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें संदिग्ध महिला की पहचान हुई। मुखबिरों को सक्रिय किया गया और दिनांक 11 मई 2025 को सूचना के आधार पर राजाजीपुरम, सी-ब्लॉक, ट्यूबवेल नंबर-10 के सामने पार्क से महिला को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण

-नाम: पूजा

-पिता: गोपाल

-पति: राहुल गिरी

-उम्र: 22 वर्ष

-स्थायी पता: ग्राम कैथुलिया, थाना रहीमाबाद, जनपद लखनऊ

-हाल पता: झुग्गी झोपड़ी, हैदर कैनाल, सी-ब्लॉक, राजाजीपुरम, थाना तालकटोरा, लखनऊ

यह भी पढ़े : चोरी का सामान बेचने और खरीदने वाले दोनों गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

अभियुक्ता के कब्जे यह बरामद हुआ

-1 मोबाइल फोन (Realme C25, ग्रे रंग)

-5,270 नगद

-1 जोड़ी पीली धातु के झुमके

-1 नाक की नथ (पीली धातु)

-3 जोड़ी बिछिया (सफेद धातु)

-2 जोड़ी इयररिंग्स (आर्टीफिशियल ज्वेलरी)

-2 मोतियों वाली चैन (आर्टीफिशियल ज्वेलरी)

-1 टूटा हुआ झुमका (आर्टीफिशियल ज्वेलरी)

अभियोग का विवरण

मु0अ0सं0 95/25

धारा: 305/331(3)/317(2) बीएनएस

थाना: तालकटोरा, लखनऊ

यह भी पढ़े : इटौंजा में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, तीन घायल

आधुनिक तकनीक की मदद से अपराधियों तक पहुंचा जा सका

लखनऊ पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाई है, बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे सतर्कता और आधुनिक तकनीक की मदद से अपराधियों तक पहुंचा जा सकता है।लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में सुबह की सैर पर निकले दंपत्ति के घर से आभूषण, नकदी व मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने 22 वर्षीय महिला पूजा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी गया मोबाइल, नगदी और आभूषण बरामद किए गए हैं। मामला सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर सुलझाया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *