लखनऊ। राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र के सादामऊ इलाके में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई। 25 वर्षीय पूजा का शव घर की पहली मंजिल पर दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। मायके वालों ने इसे हत्या करार देते हुए ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है।

पूजा की शादी मई 2023 में सादामऊ निवासी शैलेंद्र से हुई थी

पूजा की शादी बाराबंकी जिले के देवा कस्बे की रहने वाली मालती देवी और वेदराम की बेटी पूजा की शादी मई 2023 में सादामऊ निवासी शैलेंद्र से हुई थी। मृतका की बहन शीतल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पूजा ने अपनी मां को फोन पर बताया था कि पति ने उसे बुरी तरह पीटा है और घर से निकालने की धमकी दी है। उसने मां से विनती की थी कि उसे ससुराल से ले जाया जाए।

मायके वालों को पड़ोसियों से पूजा की मौत की सूचना मिली

मालती देवी और उनका बेटा विवेक पूजा को लाने की तैयारी कर ही रहे थे कि इसी बीच पड़ोसियों से सूचना मिली कि पूजा की मौत हो गई है। जब परिवार ससुराल पहुंचा तो पूजा का शव चारपाई से लटकता मिला। घुटनों की अवस्था और शव की स्थिति को देखते हुए परिवार ने मौत को संदिग्ध बताया है।

आरोप, दहेज के लिए किया जा रहा था प्रताड़ित

मृतका के पिता वेदराम ने पति शैलेंद्र समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर पुलिस को दी है। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। एक माह पहले उन्होंने शैलेंद्र के कहने पर बाइक फाइनेंस करवाई थी, लेकिन इसके बावजूद प्रताड़ना कम नहीं हुई। वेदराम ने यह भी आरोप लगाया कि शैलेंद्र की पहली पत्नी की भी रहस्यमयी हालात में मौत हो चुकी है।

मायके में अपने पति के साथ मनाई थी सालगिरह

बताया गया कि पूजा ने पांच मई को पति के साथ अपनी शादी की सालगिरह मायके में मनाई थी और अगले दिन ससुराल लौट गई थी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *