एसएमयूपीन्यूज,ब्यूरो भोपाल।अपना दल (एस) मध्य प्रदेश इकाई का चिंतन शिविर रविवार, 18 मई को भोपाल में आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में संगठन के विस्तार, सदस्यता अभियान को तेज़ी देने और आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। शिविर की अध्यक्षता राजनीतिक रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम ने की, जबकि प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव आर. बी. सिंह पटेल एवं राष्ट्रीय महासचिव (युवा मंच) डॉ. अखिलेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस चिंतन शिविर का उद्देश्य न केवल संगठन की मजबूती पर केंद्रित रहा, बल्कि यह कार्यकर्ताओं को दिशा, ऊर्जा और प्रेरणा देने का भी मंच साबित हुआ।
“मैं सिपाही नहीं, सेनानायक बनाने आया हूं” – आर. बी. सिंह पटेल
प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव आर. बी. सिंह पटेल ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा,”मध्य प्रदेश में अपना दल (एस) की जड़ें मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। मैं यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का सिपाही बनकर नहीं, बल्कि संगठन को सेनानायक देने आया हूं। हमारी नीतियां सामाजिक न्याय, महिला और युवा सशक्तिकरण पर आधारित हैं। यह शिविर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा और हमें बदलाव की दिशा में आगे ले जाएगा।”
“युवाओं की भागीदारी से आएगा असली परिवर्तन” – डॉ. अखिलेश पटेल
युवा मंच के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अखिलेश पटेल ने युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा,”राजनीतिक बदलाव की धुरी अब युवा शक्ति है। आने वाला समय युवाओं का है और यही वह वर्ग है जो गांव-गांव, घर-घर पार्टी की विचारधारा को पहुंचाएगा। इस चिंतन शिविर ने हमें आत्ममंथन करने, दिशा तय करने और जनमानस से जुड़ने की प्रेरणा दी है।”
“संगठनात्मक विस्तार का चौथा चरण है यह शिविर” – डॉ. अतुल मलिकराम
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजनीतिक रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम ने कहा,”मध्य प्रदेश में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में यह शिविर चौथा और निर्णायक चरण है। हमारा लक्ष्य पार्टी को प्रदेश में एक प्रभावी राजनीतिक विकल्प के रूप में स्थापित करना है। आर. बी. सिंह पटेल और डॉ. अखिलेश पटेल का मार्गदर्शन हमें इस लक्ष्य की ओर तेज़ी से अग्रसर करेगा।”
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, प्रदेशभर से जुटे प्रतिनिधि
चिंतन शिविर में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इनमें प्रमुख नाम शामिल हैं –हर प्रसाद पटेल, धीरेन्द्र सिंह बघेल, मान सिंह बिसेन, देवेंद्र प्रताप सिंह, टीकम चंद शर्मा, कैलाश गवांडे, मुकेश मराठा, राजेश्वर मिश्रा, वंदना नामदेव, अनिल सोनी, बाल कृष्ण गौर, नरेंद्र जोशी, मीनू गुप्ता, मीना गुप्ता, हरदास कुशवाहा, सुरेंद्र नाहर, रोशन पटेल, रोहित चंदेल, आसिफ पटेल, मुस्कान सिंह सहित अन्य कई सक्रिय कार्यकर्ता।कार्यक्रम में सभी ने मिलकर संगठन के भावी कदमों पर मंथन किया और एकजुट होकर पार्टी को प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य में मज़बूती से स्थापित करने का संकल्प लिया।