लखनऊ । राजधानी के मलिहाबाद रेलवे फाटक के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पटरी पर पड़ा मिला। मृतक की पहचान मधवापुर गांव निवासी लल्लन उर्फ लल्ला (20) के रूप में हुई है। परिजनों ने इसे हादसा नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग के चलते की गई साजिशन हत्या बताया है। मामले में युवती, उसके परिजन और सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से मचा हड़कंप

मलिहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान ग्राम मधवापुर निवासी 20 वर्षीय लल्लन उर्फ लल्ला के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही मलिहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़े : यूपी में सुरक्षा बढ़ी, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन पर सघन जांच

अपराह्न में शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। लेकिन मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और हत्या की आशंका जताते हुए विरोध दर्ज कराया। आरोप है कि पुलिस उन पर अंतिम संस्कार का दबाव बनाती रही। आखिरकार देर शाम मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

दो मई की रात शादी में जाने की बात कहकर घर से निकला था लल्लन

मृतक के भाई सूरज कुमार ने मलिहाबाद थाने में दी तहरीर में सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सूरज ने बताया कि उसका भाई 2 मई की रात को लतीफपुर शादी में जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़े : आईपीएल 2025 रद्द होने के बाद टिकट वापसी शुरू,खेल प्रेमियों ने कहा, सुरक्षा ही प्राथमिकता

इस बीच जानकारी मिली कि माल पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत पाबंद किया गया। इंस्पेक्टर माल नवाब अहमद ने बताया कि युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा था। इसी दौरान यह भी सामने आया कि युवक का प्रेम संबंध माल थाना क्षेत्र की एक युवती से था।

परिजनों का आरोप , हत्या कर शव को पटरी पर फेंका

सूरज ने तहरीर में युवती, उसके परिजनों और कुछ अन्य कारिंदों पर लल्लन की हत्या कर शव को पटरी पर फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह पूरी तरह सोची-समझी साजिश है, जिसे प्रेम संबंध को खत्म करने के लिए अंजाम दिया गया।इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि युवक का पोस्टमार्टम कराया गया है और परिजनों की शिकायत दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े : भारत ने पाकिस्तान को दिया हमलों का कड़ा जवाब, जम्मू, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।यह मामला न केवल प्रेम संबंधों में तनाव की ओर संकेत करता है, बल्कि पुलिस भूमिका पर भी सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों और परिजनों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *