लखनऊ ।उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने एटा जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित नगला चन्दन इलाके में चल रही एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 16 अवैध तमंचे (315 बोर व 32 बोर),3 जिन्दा कारतूस व 3 खोखा कारतूस,तमंचा निर्माण में प्रयुक्त औजार व एक आटो बरामद किया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान

-सीनू पुत्र भोलू उर्फ भोले, निवासी ग्राम बांकनेर, थाना कासगंज, जनपद कासगंज

-मीनू पुत्र भोलू उर्फ भोले, निवासी ग्राम बांकनेर, थाना कासगंज, जनपद कासगंज

-मोरसिंह यादव पुत्र नन्दराम, निवासी शांति विहार, थाना सुभाषनगर, जनपद बरेली

एक मकान में अवैध रूप से असलहों का किया जा रहा था निर्माण

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एटा के नगला चन्दन स्थित एक मकान में अवैध रूप से असलहों का निर्माण किया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, अब्दुल कादिर के पर्यवेक्षण में एसटीएफ बरेली यूनिट ने छापेमारी की। निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की शाम 6:45 बजे तीनों अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

पूछताछ में सीनू और मीनू ने बताया कि उन्होंने ताला बनाने के नाम पर मकान किराए पर लिया था, लेकिन अंदर अवैध तमंचा फैक्ट्री चला रहे थे। ये तमंचे बरेली, एटा और आस-पास के जिलों में ऊंचे दामों में सप्लाई किए जाते थे। वहीं, मोर सिंह ने बताया कि वह सीनू और मीनू का रिश्ते में फूफा है और उनसे असलहे खरीदकर अन्य जिलों में बेचता था।गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली एटा में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *