लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज इतिहास रचते हुए दुनिया की सबसे खतरनाक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ की उत्पादन इकाई का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अत्याधुनिक मिसाइल निर्माण केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से संयुक्त रूप से किया।
पाकिस्तान और आतंकवाद कुत्ते की पूंछ
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “पाकिस्तान और आतंकवाद कुत्ते की पूंछ की तरह हैं, जो कभी सीधी नहीं हो सकती। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने ब्रह्मोस की ताकत देखी होगी। अगर नहीं देखी, तो पाकिस्तान से पूछिए। अब भारत आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार है।”
यह भी पढ़े : चोरी का सामान बेचने और खरीदने वाले दोनों गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
अब लखनऊ से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार होगा
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के विरुद्ध नीति का समर्थन करते हुए कहा कि अब किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत युद्ध जैसी कार्रवाई मानेगा और इसका उसी स्तर पर जवाब देगा। उन्होंने कहा, “ब्रह्मोस के जरिए अब लखनऊ से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार होगा।”
रक्षा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की नई पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रह्मोस उत्पादन इकाई उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। रक्षा क्षेत्र में यह एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में कुल 6 केंद्रों की स्थापना की जा रही है, जिसमें लखनऊ प्रमुख नोड है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश और 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।
यह भी पढ़े : सीजफायर सभी के हित में, पाकिस्तान शांति चाहता है : शहबाज शरीफ
अब उत्तर प्रदेश ‘बीमारू’ राज्य नहीं रहा
योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश ‘बीमारू’ राज्य नहीं रहा, बल्कि देश की सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था बन गया है। आज यूपी में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे, मेट्रो, और उद्योगिक निवेश हो रहा है।
26 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान 26 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई, जिनमें से 5 ट्रेनी युवाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं नियुक्ति पत्र सौंपा। यह केवल एक उत्पादन इकाई का उद्घाटन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और सशक्त कदम है।
यह भी पढ़े : एटा में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, STF ने तीन गिरफ्तार किए
उपस्थित रहे कई प्रमुख चेहरे
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, सांसद बृजलाल, विधायक राजेश्वर सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीआरडीओ के सचिव, और ब्रह्मोस प्रोजेक्ट डायरेक्टर समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं अतिथि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : इटौंजा में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, तीन घायल