लखनऊ । राजधानी के गोसाईगंज इलाके में हुई महिला से झपटमारी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। सर्विलांस सेल और थाना गोसाईगंज की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर बदमाशों समेत एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया सोने का कुंडल और वारदात में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस लूट के बाद इनकी तलाश में जुटी थी।
गोसाईंगंज क्षेत्र में इनके द्वारा महिला के छीने गए थे कुंडल
गोसाईगंज थाना क्षेत्र में 27 अप्रैल को सुल्तानपुर रोड स्थित ग्राम कबीरपुर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक महिला के कान से कुंडल झपट लिए और मौके से फरार हो गए। महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर लौट रही थी। इस संबंध में वादी आदित्य कुमार रावत की तहरीर पर गोसाईगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तब मिली सफलता
डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के निर्देश पर थाना गोसाईगंज और सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम बनाई गई। जांच के दौरान करीब 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और तकनीकी व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर 2 मई को कबीरपुर के पास इंदिरा नहर के पास से अभियुक्त अर्जुन रावत, उदय राज और अर्जुन की बहन मोहिनी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके पास से लूटा गया कुंडल और घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक (UP 32 QC 3814) बरामद कर ली है।
यह भी पढ़े : आकाशीय बिजली गिरने से फिरोजाबाद में तीन, जालौन में एक की मौत
महिला चोरी व लूट के सामान को बेचवाने का करती थी काम
मोहीनी, जो अर्जुन की बहन है, चोरी व लूट के सामान को ज्वैलर्स की दुकानों पर बेचवाती थी। महिला की मौजूदगी की वजह से शक की गुंजाइश नहीं रहती थी। इस बार भी लूटा गया टॉप्स मोहिनी ने रस्तोगी ज्वैलर्स, नीलमथा में 26,200 में बेचा था, जिसे पुलिस ने ज्वैलर की निशानदेही पर बरामद कर लिया। गोसाईगंज पुलिस और सर्विलांस टीम की सक्रियता से पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। डीसीपी दक्षिणी की ओर से इस उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम को 25,000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।