लखनऊ । राजधानी के वजीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब कैसरबाग बस स्टेशन तिराहे के पास वकीलों के दो गुट आपस में भिड़ गए। पुराने विवाद को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते फायरिंग में बदल गई।

इस घटना में दो वकील गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।घायलों की पहचान मड़ियांव निवासी अधिवक्ता कुंवर अंबिका सिंह उर्फ डब्बू सिंह और मलिहाबाद निवासी अधिवक्ता साकिब हसन के रूप में हुई है। दोनों ने एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

दोनों गुटों में पहले भी किसी बात को लेकर हो चुकी थी तीखी बहस

जानकारी के अनुसार, कुंवर अंबिका सिंह शनिवार रात अपने कुछ साथियों के साथ रेजीडेंसी के पास स्थित एक चैंबर में बैठे थे। उसी दौरान अधिवक्ता साकिब हसन अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच पूर्व की किसी रंजिश को लेकर पहले तीखी बहस हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प और फायरिंग में तब्दील हो गई। अंबिका को कमर, हाथ और पैर में गोली लगी है, जबकि साकिब को गर्दन के पास गोली लगी।

फायरिंंग करने की सटीक वजह खोजने में जुटीं पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। घटना के बाद चौक सीपी राजकुमार सिंह, इंस्पेक्टर वजीरगंज राकेश त्रिपाठी और डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फायरिंग की सटीक वजह और हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और इलाज जारी है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *