लखनऊ।डिजिटल तकनीक के सफल उपयोग, जनता से प्रभावशाली संवाद और कानून-व्यवस्था को सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार को “Digital Visionary Award” से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें डिजिटल नवाचारों की दिशा में उनके दूरदर्शी नेतृत्व और सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदान किया गया।
कानून व्यवस्था के आधुनिकीकरण की मिसाल बन चुकी
इस सम्मान के पीछे वह कार्यशैली रही, जिसके तहत जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण, पुलिसिंग की पारदर्शिता और जनता के साथ तकनीक के माध्यम से संवाद को प्राथमिकता दी गई। DGP प्रशांत कुमार की डिजिटल पहलें कानून व्यवस्था के आधुनिकीकरण की मिसाल बन चुकी हैं।
Excellence in Digital Media Policing अवार्ड से नवाजी गई up पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस की डिजिटल मीडिया रणनीति को भी राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। “Excellence in Digital Media Policing Award” से पुलिस महानिदेशक के जनसंपर्क अधिकारी एवं सोशल मीडिया प्रभारी राहुल श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार प्रतिष्ठित संस्थानों MAAC (माया अकादमी ऑफ एडवांस्ड क्रिएटिविटी) और NOMES (National Organization for Media & Entertainment Studies) द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
यह भी पढ़े : विराट कोहली का जादू: टिकट के रेट ने लगाई तीन गुना छलांग !
यह सम्मान इस बात का है प्रमाण
यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से न केवल सूचना का संचार प्रभावशाली ढंग से किया, बल्कि आम जनता की शिकायतों को भी त्वरित और सटीक रूप से हल करने की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव किए।

एक नई पहचान गढ़ रही है यूपी पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस अब परंपरागत कार्यप्रणालियों से आगे बढ़कर एक डिजिटल और जनसंपर्क के नए युग में प्रवेश कर चुकी है। तकनीक की मदद से पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता को आधार बनाकर पुलिसिंग की एक नई कार्यसंस्कृति विकसित की जा रही है। यह सम्मान इस बात की पुष्टि है कि प्रदेश की पुलिस व्यवस्था अब केवल सख्त नहीं, बल्कि तकनीकी रूप से दक्ष और संवादप्रिय भी बन चुकी है।
यह भी पढ़ूे : लखनऊ में महिला सिपाही समेत दो ने फांसी लगाकर दी जान
पुलिस के डिजिटल नवाचारों की राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है दर्शाता
डीजीपी को डिजिटल तकनीक के सफल उपयोग और कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए “Digital Visionary Award” से सम्मानित किया गया है। साथ ही यूपी पुलिस को “Excellence in Digital Media Policing Award” भी मिला, जो डीजीपी के जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव को प्रदान किया गया। ये सम्मान MAAC और NOMES संस्थानों द्वारा दिए गए हैं, जो पुलिस के डिजिटल नवाचारों की राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता को दर्शाते हैं।
यह भी पढ़े : आबकारी कार्यालय में आग, फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई कर बुझाई लपटें
यह भी पढ़े : लखनऊ में महिला सुरक्षा पर मंथन, आयोग और पुलिस अधिकारियों ने साझा किए अनुभव व सुझाव