लखनऊ । राजधानी के मॉल थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह आउटर रिंग रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर और डीसीएम की आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में डीसीएम सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

सुबह 8 बजे हुआ हादसा, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि आउटर रिंग रोड पर ग्राम रैथा के पास एक डीसीएम (वाहन संख्या: UP 15 HT 1459) और एक डंपर (वाहन संख्या: UP 78 HT 6532) के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। सूचना मिलते ही मॉल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि दोनों वाहन आपस में टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके थे। डीसीएम में सवार दो व्यक्ति वाहन के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान नाजिम और वसीम के रूप में हुई

हादसे में जान गंवाने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान नाजिम (32 वर्ष) पुत्र श्री लियाकत और वसीम (34 वर्ष) पुत्र जुल्फिकार, निवासी ग्राम करौदा, थाना जारचा, जनपद गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई है। दोनों डीसीएम वाहन में सवार होकर माल क्षेत्र से होकर गुजर रहे थे।पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर पहुंची क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया गया, जिससे यातायात फिर से सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया है।

डंपर चालक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में टक्कर का कारण तेज रफ्तार या ओवरटेक करने की कोशिश हो सकती है, हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है। डंपर चालक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। मॉल थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना से संबंधित सभी पहलुओं की गहनता से जांच कराई जा रही है।

इस दर्दनाक सड़क हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है। पुलिस ने समय रहते राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया, लेकिन दो परिवारों के चिराग बुझ गए। प्रशासन आमजन से अपील कर रहा है कि सड़कों पर वाहन चलाते समय नियमों का पालन करें और सतर्कता बरतें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *