एसएमयूपीन्यूज,ब्यूरो,नई दिल्ली।भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक बनी संघर्षविराम सहमति और अमेरिकी नेताओं के बयानों के बाद देश की राजनीति में उबाल आ गया है। कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद का विशेष सत्र आयोजित करने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि पहलगाम में हुए हमले, ऑपरेशन सिंदूर और संघर्षविराम समझौते जैसे गंभीर मुद्दों पर संसद में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए।

भारतीय संसद और जनता को अंधेरे में रखा गया

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आज बयान जारी कर कहा कि सरकार को इन संवेदनशील विषयों पर चुप्पी नहीं साधनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर नाराज़गी जताई कि संघर्षविराम पर सहमति के बाद सबसे पहले प्रतिक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से सोशल मीडिया पर आई, जबकि भारतीय संसद और जनता को अंधेरे में रखा गया।

यह भी पढ़े : चोरी का सामान बेचने और खरीदने वाले दोनों गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

यह निर्णय “तटस्थ मंच” के जरिए हुआ

रमेश ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के उस बयान पर भी सवाल उठाए जिसमें उन्होंने कहा कि यह निर्णय “तटस्थ मंच” के जरिए हुआ है। उन्होंने पूछा कि क्या यह शिमला समझौते की भावना के खिलाफ नहीं है? शिमला समझौता स्पष्ट रूप से कहता है कि भारत-पाक मसले द्विपक्षीय स्तर पर सुलझाए जाएंगे।

सरकार को तत्काल विशेष सत्र बुलाना चाहिए

इस बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी कांग्रेस के रुख को दोहराते हुए कहा कि, “हाल के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय घटनाक्रमों के मद्देनज़र सरकार को तत्काल विशेष सत्र बुलाना चाहिए ताकि इस विषय पर देश के जनप्रतिनिधि खुलकर चर्चा कर सकें।”कांग्रेस का कहना है कि इन घटनाओं का सीधा संबंध देश की सुरक्षा, कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय छवि से है, और ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़े : सीजफायर सभी के हित में, पाकिस्तान शांति चाहता है : शहबाज शरीफ

भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब से आरडीएक्स, हैंड ग्रेनेड व हथियार बरामद

बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर भारत-पाकिस्तान सीमा से आरडीएक्स तथा हैंड ग्रेनेड व कई हथियार बरामद किए हैं। विस्फोटक सामग्री व हथियार बरामद करने के बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने मिलकर सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े : सीजफायर सभी के हित में, पाकिस्तान शांति चाहता है : शहबाज शरीफ

रविवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया कि गांव चक बाला के पास कुछ संदिग्ध वस्तुएं पड़ी हैं। बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस की टीम वहां पहुंची और पूरे गांव को घेर लिया। इसके बाद खेतों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान यहां से 972 ग्राम आरडीएक्स, एक रिमोट कंट्रोल डिवाइस और चार्जर, दो हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, आठ बैटरियां, एक ब्लैक बॉक्स, 30 जिंदा कारतूस तथा दो पिस्टल व चार मैगजीन बरामद की हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *