लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनपद कासगंज को एक बड़ी सौगात देते हुए 191.01 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक पुलिस लाइंस व ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार सहित पुलिस व प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

सीपीसी कैंटीन जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध

25.63 हेक्टेयर भूमि पर उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम द्वारा निर्मित इस पुलिस लाइन में अधिकारियों व जवानों के लिए अत्याधुनिक आवासीय सुविधाएं, जिम, मल्टीपर्पज हॉल, गंगा गेस्ट हाउस, क्वार्टर गार्ड, चिकित्सालय, पुलिस क्लब, वाहन गैराज, पुलिस मॉडर्न स्कूल और सीपीसी कैंटीन जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

यह भी पढ़े : एक लाख का इनामी शातिर बदमाश सोनू पासी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

पहली बार मिला अपना पुलिस मुख्यालय

गौरतलब है कि वर्ष 2008 में नवसृजित जनपद कासगंज के पास स्वयं का पुलिस मुख्यालय नहीं था। वर्ष 2018 में भूमि अधिग्रहण के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था। अब यहां:

अपर पुलिस अधीक्षक का 1 आवास

पुलिस उपाधीक्षक के 4 आवास

प्रतिसार निरीक्षक का 1 आवास

निरीक्षक/उपनिरीक्षक के 96 आवास

240 मुंशी/आरक्षियों के आवास

1000 जवानों के लिए 5 बैरिक

भोजनालय, अस्पताल, ऑडिटोरियम, कन्ट्रोल रूम व पुलिस मॉडर्न स्कूल निर्मित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री बोले – देश के लिए बनेगा मॉडल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा,कासगंज में नवनिर्मित पुलिस लाइंस उत्तर प्रदेश पुलिस के आधुनिकीकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। पहले जहां पुलिस कर्मी टूटी-फूटी बैरकों में रहने को मजबूर थे, आज उन्हें हाई-राइज़ इमारतों में आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। यह मॉडल पूरे देश के लिए प्रेरणा बनेगा।”मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने और पुलिस बल को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

ऑपरेशन जागृति को मिला सम्मान

कार्यक्रम के दौरान आगरा जोन द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन जागृति’ को स्मार्ट पोलिसिंग अवॉर्ड – वुमेन सेफ्टी 2025 से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

लाभार्थियों को बांटे गए प्रमाण पत्र व चेक

-इस अवसर पर जिले में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को

-आवास की चाबी (मुख्यमंत्री आवास योजना व पीएम आवास योजना-शहरी)

-सीएम युवा योजना के तहत ₹5 लाख का चेक

-घरौली प्रमाण पत्र

-आयुष्मान कार्ड

-मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत लैपटॉप

-टैबलेट और अन्य प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए

यह भी पढ़े : नशे में झगड़ा बना हत्या की वजह, छोटे भाई ने किया सगे भाई का कत्ल

बड़ी संख्या में अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

लोकार्पण समारोह में पुलिस महानिदेशक, पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक (आगरा जोन), पुलिस उपमहानिरीक्षक (अलीगढ़ परिक्षेत्र), मण्डलायुक्त, कासगंज के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *