लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में अचानक बदले मौसम ने तबाही मचाई है। आंधी, तेज बारिश और आकाशीय बिजली के चलते जहां चार लोगों की जान चली गई, वहीं किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत और मुआवजा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े : पूर्व RAW चीफ आलोक जोशी बने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष, लखनऊ से है गहरा नाता

आज कई जिलो में मौसम ने धारण कर लिया विकराल रूप

1 मई की सुबह करीब 8 बजे पूर्वांचल के गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों में अचानक मौसम ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज आंधी, तूफान, मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से व्यापक क्षति हुई। गोरखपुर में 13 वर्षीय सौरभ और 52 वर्षीय सुशील देवी, जबकि बस्ती में 60 वर्षीय राम चरण और 55 वर्षीय चंद्रावती की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।

जिन किसानों की फसल बर्बाद हो उन्हें तत्काल मिले मुआवजा

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर तत्काल सर्वे कराने और 24 घंटे के भीतर पीड़ित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उन्हें भी त्वरित मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Crime News: पैसा लेकर कराते थे ‘शादी’ का खेल, गैंग लीडर समेत 20-20 हजार के दो इनामी धराए

मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की

राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन युद्धस्तर पर राहत कार्यों में जुटा है। अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया गया है कि पीड़ित परिवारों को बिना किसी देरी के आर्थिक मदद दी जाए और किसानों की फसल क्षति का आंकलन कर 24 घंटे में मुआवजा वितरण सुनिश्चित किया जाए।मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें हर संभव मदद देने की बात कही है। उधर, फसल क्षति के सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही किसानों को राहत मिलेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *