लखनऊ । यूपी की राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में किराये का कमरा लेने के बहाने महिला के जेवर चुराने वाले शातिर चोर आशीष दीक्षित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने भरोसे में लेकर महिला के जेवर चुराए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे लखनऊ-सुलतानपुर रोड से पकड़ा और चोरी हुए जेवर बरामद किए। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है।

गोसाईगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी

राजधानी के थाना गोसाईगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने किराये का कमरा लेने के बहाने महिला के जेवरात चुराने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आशीष दीक्षित पुत्र रामनरेश दीक्षित, निवासी इमलिया कला, थाना कोतवाली सदर, जनपद सुल्तानपुर (उम्र करीब 22 वर्ष) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े : सीबीएसई 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित, छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, नवोदय व केंद्रीय विद्यालयों का दबदबा

20 हजार रुपये देकर मकान मालिक को भराेसे में लिया

पुलिस के अनुसार, गोसाईगंज क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता रानी पत्नी मनीष कुमार ने 9 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 7 मई को एक अज्ञात युवक किराए पर कमरा लेने के बहाने उनके घर आया था और खुद को आर्थिक रूप से सक्षम बताते हुए 20 हजार रुपये एडवांस देने की बात कहकर उन्हें भरोसे में ले लिया। उसने जेवर देखने की बात की और जब महिला ने सुई-धागा (पीली धातु) व लॉकेट (पीली धातु) दिखाए, तो उसने उनकी नजर चोरी से पहचान ली। अगले दिन वह दोबारा आया और मौका देखकर जेवर चोरी कर फरार हो गया।

यह भी पढ़े : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति के किए छह टुकड़े, गिरफ्तार

कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब अभियुक्त की हुई पहचान

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने तत्काल कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अभियुक्त की पहचान कर ली। मुखबिर की सूचना पर 13 मई को पूर्वांचल पुल के नीचे लखनऊ-सुलतानपुर रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया गया, और उसके कब्जे से चोरी गए जेवरात बरामद कर लिए गए।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

यह भी पढ़े : यूपी के हरदाई में नाव पलटी, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *