लखनऊ । राजधानी के थाना अमीनाबाद पुलिस ने मुमताज मार्केट में हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक ने दुकान के सामने से सामान चोरी किया था, जबकि दूसरा अभियुक्त चोरी का माल खरीदने का काम करता था। नौ मई को मोहम्मद बिन तारिक खाँ, निवासी चौथी गली, निशातगंज (थाना महानगर), हाल पता मुमताज मार्केट बी-16,17,18 थाना अमीनाबाद, द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ में आए दोनों अभियुक्त

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना के अनावरण के लिए सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। इसी क्रम में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मो. हसन पुत्र मो. नसीम, निवासी 385/172 वजीरबाग, थाना सआदतगंज, उम्र 22 वर्ष, मो. हसीब उर्फ अनीस पुत्र स्व. वकार अहमद, निवासी 327/6 चौकदारी, थाना चौक, लखनऊ, उम्र 45 वर्ष है।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त मो. हसन ने स्वीकार किया कि उसने मुमताज मार्केट में एक दुकान के सामने से सामान चुराया और उसे मो. हसीब उर्फ अनीस को बेच दिया। वहीं, दूसरे अभियुक्त ने भी चोरी का सामान खरीदने की बात कुबूल की है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इन दोनों के अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है।

अवैध अफीम और मार्फीन के साथ तस्कर गिरफ्तार

राजधानी में थाना चौक पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 21 वर्षीय युवक अम्मार खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 995 ग्राम अवैध अफीम और 812 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की गई। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रुमी गेट से पुलिस ने तस्कर को दबोचा

पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर लखनऊ पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना चौक पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ की बिक्री में लिप्त एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त अम्मार खान पुत्र नासिर खान, निवासी राधाग्राम, निकट बजरंगी लाल साहू स्कूल, थाना ठाकुरगंज, उम्र लगभग 21 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर रूमी गेट, थाना चौक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

995 ग्राम अवैध अफीम और 812 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद

तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 995 ग्राम अवैध अफीम और 812 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की गई।पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया है।यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त पश्चिम व अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त चौक के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चौक की टीम द्वारा की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *