लखनऊ । राजधानी के हजरतगंज स्थित CBI दफ्तर के बाहर हुए सनसनीखेज हमले का वीडियो रविवार को सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक धनुष में तीर चढ़ाए हुए CBI कार्यालय के बाहर पहुंचता है और गेट पर तैनात ASI के सीने में तीर मार देता है। यह पूरी घटना दिनदहाड़े हुई और वहां मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए।यह हमला शुक्रवार दोपहर को हुआ था, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो सामने आते ही यह मामला चर्चा में आ गया है और लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।
कैसे हुआ हमला – वीडियो में दिखा पूरा घटनाक्रम
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी दिनेश मुर्मू अपने हाथ में धनुष और तीर लेकर CBI दफ्तर की ओर बढ़ता है। जैसे ही वह गेट के पास पहुंचता है, वह अचानक ASI वीरेंद्र सिंह पर निशाना साधकर तीर चला देता है। यह तीर उनके सीने में लगता है, जिससे वह लड़खड़ा जाते हैं और जान बचाने के लिए ऑफिस की ओर दौड़ते हैं।लेकिन हैरानी की बात यह है कि आरोपी उनके पीछे-पीछे अंदर तक घुस जाता है और दूसरी बार भी तीर से उन पर वार करता है।
हमले के बाद पूरे परिसर में भगदड़ मच जाती है। कर्मचारी इधर-उधर छिपने लगते हैं, लेकिन उसी बीच एक सुरक्षाकर्मी बहादुरी दिखाते हुए आरोपी पर डंडे से वार करता है, जिससे वह काबू में आता है। इसके बाद अन्य कर्मचारियों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
आरोपी की पहचान और उसकी मानसिक स्थिति
हमलावर की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी दिनेश मुर्मू के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं प्रतीत हो रही है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह धनुष और तीर खुद घर पर बनाकर लाया था और ट्रेन से लखनऊ आया था।उसने करीब चार फीट की दूरी से ASI वीरेंद्र सिंह पर तीर चलाया। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि दूरी थोड़ी अधिक होती तो तीर की ताकत और बढ़ जाती और वह जानलेवा साबित हो सकता था।
पहले भी पहुंचा था CBI दफ्तर
पुलिस जांच में सामने आया है कि दिनेश इससे पहले भी करीब डेढ़ माह पहले CBI दफ्तर पहुंचा था, लेकिन तब उसे समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया था। इस बार वह हमले की मंशा से आया था, लेकिन वह यह नहीं बता पा रहा है कि उसने हमला क्यों किया और CBI दफ्तर को ही क्यों चुना।CBI जैसे उच्च सुरक्षा संस्थान में इस तरह का हमला होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। खासकर जब हमलावर ने खुलेआम हथियार लेकर परिसर में प्रवेश किया और दो बार हमला किया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद सीबीआई कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने की कवायद तेज हो गई है।
आरोपी गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी दिनेश मुर्मू के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है और मानसिक स्वास्थ्य की जांच भी कराई जाएगी।वहीं, तीर लगने से घायल हुए ASI वीरेंद्र सिंह को तत्काल सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत सुधार बता रहे है।