लखनऊ । आईपीएल 2025 के अचानक रद्द होने की घोषणा के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के घरेलू मैचों के टिकट खरीदने वाले हजारों दर्शकों को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई द्वारा सुरक्षा कारणों और देश में बिगड़ते हालातों को देखते हुए टूर्नामेंट को रद्द किए जाने की पुष्टि के बाद अब टिकट वापसी (रिफंड) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

करीब 45 हजार बिक चुके थे टिकट

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आज शाम साढ़े सात बजे मैच खेले जाने थे। जिसका काफी दिनों से क्रिकेट प्रेमी इंतजार कर रहे थे। इस मैच के लिए करीब 45 हजार टिकट बिक चुक थे। अब मैच रद् होने से निराश हाथ जरूरी लगी है। वहीं बताया जा रहा है कि दर्शकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म जैसे Paytm Insider, BookMyShow और टीम की आधिकारिक वेबसाइट पर रिफंड प्रक्रिया सक्रिय कर दी गई है।

मैच रद्​द होने पर स्वत: रिफंड हो जाते है पैसे

बताया जा रहा है कि मैच किसी कारणों से रद्​द होने से ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को उनके पेमेंट मोड के अनुसार स्वत: ही रिफंड की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 7 से 10 कार्यदिवसों में पूरा हो जाएगा। वहीं जिन्होंने ऑफलाइन माध्यम से टिकट खरीदे थे, उनके लिए स्टेडियम परिसर में काउंटर खोलने की तैयारी की जा रही है। इन्हें पहचान पत्र और टिकट की मूल प्रति दिखाकर रिफंड प्राप्त करना होगा।

फैंस में निराशा, लेकिन सुरक्षा को दी प्राथमिकता

मैच रद्द होने की खबर के बाद लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी छा गई है। खासकर वे दर्शक जो पहली बार स्टेडियम में लाइव आईपीएल देखने की तैयारी में थे, अब निराश हैं। हालांकि ज्यादातर क्रिकेट प्रेमी बीसीसीआई के फैसले को देशहित में लिया गया आवश्यक कदम मान रहे हैं।क्रिकेट के जानकारों की माने तो मैच रद्द होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है। चूंकि ऑनलाइन बुकिंग पर ऑटोमैटिक रिफंड हो जाता है। ऑफलाइन टिकट के लिए काउंटर खोले जाते है। इसमें रिफंड का समय सात से दस दिन होता है। इस बीच कभी भी काउंटर जाकर पैसा रिफंड करा सकते है। इसमें किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *