लखनऊ । राजधानी में प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। गाजीपुर, बलिया, मऊ और बिहार के 12 लोगों ने मिलकर वसुधंरा लोटस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ 2.84 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है।
प्लॉट दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की वसूली की
आरोप है कि हजरतगंज स्थित कंपनी कार्यालय से जुड़े निदेशक सुधीर सिंह ने सुलतानपुर रोड पर प्लॉट दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की वसूली की, लेकिन आज तक न तो उन्हें प्लॉट मिला और न ही पैसा वापस हुआ।पीड़ितों की शिकायत पर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गोसाईगंज ऋषभ ने मामले को गंभीरता से लिया, जिसके बाद गोसाईगंज थाने में सुधीर सिंह और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े : Lucknow में शांति व्यवस्था भंग करने वाले सात उपद्रवी गिरफ्तार
2018 से चल रही थी धोखाधड़ी की साजिश
गाजीपुर के भंवरपुर निवासी दिवाकर राय ने बताया कि वर्ष 2018 में सुधीर सिंह और उनके एजेंटों ने 6.56 लाख रुपये में सुलतानपुर रोड पर प्लॉट देने का वादा किया था। इसमें से 1.64 लाख रुपये चेक से लिए गए जबकि शेष रकम किस्तों में दी गई। जब प्लॉट देने का समय आया तो सुधीर सिंह ने मुकरते हुए जमीन देने से साफ इंकार कर दिया।
लाखों की रकम हड़पने के आरोप
अन्य पीड़ितों में शामिल गाजीपुर निवासी पीयूष राय ने 57 लाख रुपये, मुक्तेश्वर राय ने 55 लाख रुपये, राजेश कुमार राय व उनकी पत्नी श्वेता राय ने 5 लाख रुपये, उदय प्रकाश यादव ने 3.50 लाख रुपये, अंजू चौरसिया ने 47.28 लाख रुपये, हनुमान सिंह यादव ने 55.45 लाख और मनोज चौरसिया ने 49.57 लाख रुपये ठगे जाने का आरोप लगाया है।बलिया निवासी अवनीश कुमार राय से 5.70 लाख और बिहार निवासी पवन कुमार से 2.81 लाख रुपये की ठगी हुई। मऊ के संदीप कुमार राय भी ठगी का शिकार हुए हैं।
यह भी पढ़े : मनचलों के डर से छात्रा ने छोड़ा स्कूल, पुलिस ने की शिकायत
पुलिस जांच शुरू, कंपनी के दस्तावेज खंगालने की तैयारी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मामले की जांच शुरू कर दी गई है और कंपनी के दस्तावेजों व कार्यालय की गतिविधियों की गहन जांच की जाएगी। ठगी की रकम और अन्य पीड़ितों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है।