लखनऊ यूपी की राजधानी में नगराम के ग्राम कुबहरा में सोमवार की सुबह एक युवक का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान महेश कोरी पुत्र शत्रुघ्न (निवासी ग्राम कुबहरा) के रूप में हुई है। उसका शव गांव के बाहर सहजराम के खेत में सड़क किनारे पड़ा मिला, जो कि मृतक के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

युवक के गले में उसका बेल्ट बंधा मिला

उधर सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नगराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में युवक के गले में उसका बेल्ट बंधा मिला, जिससे अंदेशा है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। साथ ही मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान भी पाए गए हैं।

पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में पता चला कि तीन साल पहले गांव के ही सहजराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट लिख कर महेश एवं उसकी पत्नी सुनीता पर आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों जेल गए थे। सहज का बेटा लवकुश उसी बात को लेकर रंजिश मानता है। लवकुश ने ही पिता का बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर महेश की पीटकर हत्या कर दी।

कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

महेश कोरी अपने माता-पिता, पत्नी, एक 15 वर्षीय पुत्र व चार भाइयों के साथ रहता था। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *