सड़क हादसे में युवक की मौतसड़क हादसे में युवक की मौत

लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यह घटना उस समय घटी जब एक तेज रफ्तार डंपर (नं0- UP 32 LN 3257) रिंग रोड पर दुबग्गा तिराहे से बुद्धेश्वर की ओर जाते समय अचानक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। हादसे की चपेट में आकर एक अज्ञात युवक, जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष आंकी गई है, मौके पर ही मौत का शिकार हो गया।

डंपर असंतुलित होकर अचानक डिवाइडर पर चढ़ा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर असंतुलित होकर अचानक डिवाइडर पर चढ़ा और पलटते ही एक राह चलते व्यक्ति को कुचल दिया। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। युवक के शव को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया गया है।घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त डंपर को सड़क के एक किनारे कर यातायात व्यवस्था को सामान्य किया, जिससे सड़क पर कोई जाम या अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। डंपर को अस्थायी रूप से हटाकर चौकी रिंग रोड पर खड़ा कराया गया है।

यह भी पढ़े :सोशल मीडिया पर झूठ फैलाना पड़ा महंगा, यूपी पुलिस ने दर्ज की FIR

मृतक के परिजनों तक पहुंचने के प्रयास भी जारी

पुलिस अब मृतक की पहचान के लिए स्थानीय निवासियों, राहगीरों व आसपास के थानों से संपर्क कर रही है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के परिजनों तक पहुंचने के प्रयास भी जारी हैं।

यह भी पढ़े : तेज रफ्तार BMW से हिट एंड रन, मां की दर्दनाक मौत, बेटा घायल ,आरोपी गिरफ्तार

मौके पर पुलिस बल पूरी सतर्कता से तैनात है और कानून व्यवस्था पूर्णतः नियंत्रण में है। यह हादसा शहर में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से होने वाले खतरों की ओर फिर इशारा करता है।ठाकुरगंज में हुई यह घटना एक बार फिर सावधानी और यातायात नियमों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *